रुड़की प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. का वार्षिक चुनाव का मतदान सुबह दस बजे से शुरू हुआ जो दोपहर दो बजे तक चलेगा। इस चुनाव को लेकर क्लब के सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिली अध्यक्ष पद पर मोहम्मद तहसीन और हरिओम गिरी के बीच कांटे का मुकाबला ही जबकिं महासचिव पद पर प्रिंस शर्मा, कृष्ण गोपाल, देवेन्द्र सिंह वर्मा
सचिव पद पर सलमान मलिक और सुनील पटेल के बीच मुकाबला है।उपाध्यक्ष पद पर आरिफ नियाज़ी जबकि डायरेक्टर पद पर शादाब अली और विशाल यादव पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान आज दोपहर 2 बजे तक चलेगा जबकि शाम चार बजे परिणाम घोषित हों जाएगा। इस चुनाव को लेकर प्रेस क्लब के पप्रतियाशियो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रवेज आलम व सदस्यगण शकील अनवर, सन्दीप चौधरी एवं सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार सचिन गोस्वामी, अनवर राणा, मनोज अग्रवाल ने मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) की चल रही चुनाव प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है, सुबह 10 बजे से 02 बजे तक मतदान के बाद 4 बजे मतगणना होगी, चुनकर आने वाले क्लब के सभी पदाधिकारियों की जीत का गवाह बनने, जीत के जश्न में शामिल होकर अपना आशीर्वाद देने के लिए शहर, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के वर्तमान, पूर्व पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के लोग 04 बजे शाम होटल सेंटर पॉइंट सिविल लाइंस रुड़की में आमंत्रित है, यहां पहुंचकर नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को अपना आशीर्वाद देकर उनकी होंसला अफ़ज़ाई करें।