रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की: शहर और देहात में जिस तरह से बिजली विभाग के द्वारा लगातार बिजली की कटौती की जा रही है उससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है देहात की बात की जाए तो किसानों को इस समय खेत में पानी की जरूरत बहुत ज्यादा होती है लेकिन समय पर बिजली ना आने के कारण किसानों को कहीं ना कहीं खेतों में पानी की कमी नजर आ रही है उसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम रोड के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया गया उनकी मांग थी कि जिस तरह से अधिकारियों की कार्यशैली भी लोगों के प्रति ठीक नहीं है और बिजली विभाग कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है उसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन रोड किस सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया और वहीं पर धरने पर बैठ गए जब अधिकारी बात करने के लिए पहुंचे तो वहां पर किसी बात को लेकर एक कर्मचारी से किसान यूनियन के नेताओं की कहासुनी हो गई जिसके बाद किसान यूनियन रोड के नेताओं का गुस्सा अधिकारियों पर फूट पड़ा और अधिकारियों को वहीं पर बैठा लिया और कहा जब तक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक किसी भी अधिकारी को यहां से जाने नहीं दिया जाएगा जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और कहा जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन किसान नेता मानने के लिए तैयार नहीं थे उन्होंने कहा जब हमारे प्रति ही इन लोगों की ऐसी सोच है तो आम जनता के प्रति किस तरह का व्यवहार इन लोगों के द्वारा किया जाता होगा क्योंकि यह लोग सिर्फ लूट करने पर उतारू हैं इनको जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा अगर आगे किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत उनको मिलेगी तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर उनके कार्यालय के सामने बैठ जाएंगे और इस सब के जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी होंगे
भारतीय किसान यूनियन रोड के
राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम रोड ने कहा कि हमारे द्वारा आज विभिन्न समस्याओं को लेकर एक धरना प्रदर्शन बिजली विभाग के कार्यालय पर किया गया था इन लोगों ने ज्यादातर सभी मांगे मान ली हैं और कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आम जनता को नहीं आएगी अगर बावजूद इसके यह लोग नहीं मानेंगे तो हमारे द्वारा आने वाले समय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इस मौके पर
नाजिम अली, ललित रोड, मुबारक अली, मास्टर महेंद्र सैनी, इंदर सिंह रोड, सोनू, छोटा सैनी, शमीम अहमद, राजवीर रोड, दीपक कश्यप, अर्जुन, लखन रोड, भुल्लन सैनी, अरशद, सतीश, घनश्याम आचार्य, रामदास, इंदर सिंह रोड, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे