रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सम्मान समारोह आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने और साथ ही उनके चंपावत विधानसभा चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतने पर सम्मान समारोह रखा गया था साथ ही रुड़की से डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजा गया उनका भी सम्मान समारोह आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान समारोह नेहरू स्टेडियम में रखा गया था जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक ऐसी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जो अति पिछड़े इलाके से आती है जो आदिवासी इलाका कहलाता है उनको राज्यपाल के तौर पर जो पेंशन मिलती है वह उसको स्कूल बनवाने और शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करती हैं उन्होंने कहा यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है जिस तरह से उनको राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाया गया है उनके बनने से भारत के संविधान मैं आस्था और बढ़ेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा जिस तरह से प्रदेश में कभी भी दोबारा किसी की सरकार नहीं आई लेकिन यह संभव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है इस बार दोबारा से उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और यहां पर विकास बड़ी तेजी से किया जा रहा है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर चार धाम यात्रा या जिस तरह से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी सम्मान समारोह में पहुंचे उन्होंने कहा जिस तरह से प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार एक महिला ओबीसी समाज से आने वाली डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा में भेजा है यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हो सकता है उन्होंने कहा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह रखा है और राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी के सम्मान में भी इस सभा का आयोजन किया गया है
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से पूछा गया कि जिस तरह से पिछले दो दिनों से रुड़की में हार्डिंग पर फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है हार्डिंग से कहीं तो कार्यकर्ताओं के फोटो गायब हैं तो कहीं नगर विधायक और शहर के मेयर के फोटो भी नजर नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा इस विषय पर कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी और किसी भी सूरत में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी अब देखना यह होगा आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष किस तरह से इस विषय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हैं या फिर इस तरह से ही कार्यकर्ताओं में गुटबाजी नजर आती रहेगी !
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक आदेश चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, डॉ अनिल शर्मा, मेयर गौरव गोयल, नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे