LATEST NEWS

प्रेस वार्ता कर कश्यप समाज ने नगर विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिस तरह से काले दिवस पर रुड़की व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप का नाम लिखकर पुतला दहन किया गया था उसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कश्यप समाज के साथ एक होटल में प्रेस वार्ता कर नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर गंभीर आरोप उन्होंने कहा जिस तरह से प्रदीप बत्रा ने भाजपाइयों के साथ मिलकर काले दिवस पर मेरा पुतला फूंका है वह ठीक नहीं है क्योंकि काला दिवस अगर इन लोगों को मनाना था तो कांग्रेस का पुतला दहन करना था ना कि मेरा पुतले दहन को लेकर कश्यप समाज ने भी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा विधायक के द्वारा कश्यप समाज किस सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है इसलिए उनको माफी मांगनी चाहिए पत्रकारों के द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा से भाजपा में जाने वाले थे तो उन्होंने कहा कि अभी मेरा भाजपा में जाने का कोई मन नहीं है और उन्होंने कहा अगर मैं भाजपा में जाता हूं तो विधायक को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह भी तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हुए हैं उन्होंने कहा हमारे द्वारा जो शहर में होल्डिंग लगवाए गए थे वह व्यापार मंडल की ओर से लगवाए गए थे उसमें रुड़की क्षेत्र की रहने वाली डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने की खुशी जाहिर की गई थी क्योंकि वह हमारी बड़ी बहन है और रुड़की शहर की रहने वाली है इस नाते हम ने शहर में उनके स्वागत के हार्डिंग लगवाए थे व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने विधायक प्रदीप बत्रा पर मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मयंक गुप्ता के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा मेयर चुनाव में नगर विधायक ने अपनी ही पार्टी के मेयर प्रत्याशी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी पार्टी ज्वाइन करने के मामले पर उन्होंने बोला कि अगर मुझे पार्टी ज्वाइन करनी होगी तो दिल्ली में हमारे समाज के काफी बड़े-बड़े नेता है मैं वहां जाकर भी पार्टी ज्वाइन कर सकता हूं प्रेस वार्ता में कश्यप समाज के पदाधिकारियों ने भी नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा विधायक के द्वारा कश्यप समाज की अनदेखी की जाती है पिछले 15 साल पहले उन्होंने कश्यप धर्मशाला में एक जनरेटर लगाने के लिए कहा था और वादा किया था कि जल्द ही मैं कश्यप धर्मशाला में जनरेटर लगवा दूंगा लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कश्यप समाज की धर्मशाला में जनरेटर नहीं लगवा पाए और अब कश्यप समाज ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुतला दहन किया है उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी कोर्ट के द्वारा किया जाएगा आगे की रणनीति समाज की बैठक कर तय की जाएगी अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में कश्यप समाज विधायक के खिलाफ किस तरह रोष प्रकट करता है इस दौरान उपस्थित रहे
व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ,राजीव कश्यप, दीपक कश्यप, भूप सिंह कश्यप, अजब सिंह कश्यप, पन्नालाल कश्यप, अंकित आर्य, सुशील कश्यप, कमल चावला, मोहित सोनी, प्रवीण मेहंदीदत्ता ,कमलजीत सिंह ,आदि उपस्थित रहे

Shopping Basket