रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की जिस तरह से पाँच दिन पहले एक पीड़ित मां अपनी बच्ची के साथ वापस अपने घर कलियर की ओर जा रही थी तभी उसको किसी ने लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ बैठा लिया और सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र सोलानी पार्क से कुछ दूरी पर चलने के बाद मासूम बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद पीड़ित मां अपनी बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंची और वहां पर आपबीती बताई जिसके बाद तुरंत ही पुलिस हरकत में आ गई और मासूम बच्ची और मां को रुड़की सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है अब 5 दिन बीत जाने के बाद विपक्ष भी नींद से जागा है और प्रदेश सरकार के खिलाफ कानून व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है विपक्ष का कहना है जिस तरह से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है यह अपने आप में मानवता को शर्मसार करती है विपक्ष के साथ अब सत्तापक्ष के पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी मासूम बच्ची का हाल जानने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां पर डॉक्टरों से पीड़ित बच्ची का हाल जाना जिसके बाद उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत में अब सुधार आ रहा है अगर उपचार में कोई कमी आती है तो उसको हायर सेंटर रेफर किया जाए
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा जिस तरह से आरोपियों ने मां और बेटी के साथ यह जघन्य अपराध किया है और एक 6 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया यह अपने आप में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है और बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद मां और बेटी को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गए हमारे द्वारा पूरे घटनाक्रम की निंदा की जाती है हमारी सरकार के द्वारा तत्काल ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए हम चाहते हैं ऐसे अपराधियों को मृत्युदंड की सजा मिले और यह अपने आप में एक मिसाल बने कि आगे कोई बदमाश इस तरह की घटना को अंजाम ना दे पाए!
स्वामी दिनेशानंद भारती, चेयरमैन रवि राणा, चेयरमैन भीम सिंह, चेयरमैन रणवीर सिंह, विजय पवार, पार्षद विवेक चौधरी, पार्षद नवनीत शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष किरण सिंह, रेखा नेगी, सर्वेश सिंह, नंदा एरी, संतोषी राणा, सुनीता बाल्मीकि, प्रभा बिष्ट, उमा, रेवती, सुनीता बिडला, सर्वेश गोस्वामी, तारा देवी, आदि उपस्थित रहे