LATEST NEWS

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की एक और जहां देश में किसान को अन्नदाता कहा जाता है वहीं दूसरी ओर बात की जाए तो जिस तरह से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसा ही एक मामला रुड़की तहसील के समीप ग्राम रहीमपुर का प्रकाश में आया है जहां पर किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है किसानों का कहना है कि हम पिछले काफी लंबे समय से अपनी समस्या प्रशासन को बता रहे हैं लेकिन उनकी इस बड़ी समस्या का समाधान अभी तक ना तो ब्लॉक के अधिकारी कर पाए और ना ही तहसील प्रशासन ने सुध ली उन्होंने अपनी पीड़ा क्षेत्रीय विधायक के सामने कई बार रखी लेकिन नेताजी भी आश्वासन देकर निकलते नजर आए

दर सल पूरा मामला एक पानी के तालाब से शुरू हुआ आज वह तालाब एक बड़ी झील की शक्ल ले चुका है किसानों ने बताया कि गांव के निकलने वाले पानी के लिए एक तालाब गांव के बाहर बनाया गया था लेकिन धीरे-धीरे इस तालाब ने झील की शक्ल ले ली और गांव के साथ-साथ आसपास के शहर और ग्रामीण इलाकों का पानी भी इसी तालाब से जोड़ दिया गया जो आज एक बड़ी समस्या बन चुका है दरअसल जब यह तालाब ओवरफ्लो हो जाता है तो इसका पानी आसपास में मौजूद खेतों की तरफ अपना रुख मोड़ लेता है और पूरी खेती की जमीन को भी पानी में तब्दील कर देता है तालाब से निकलने वाले पानी के लिए एक नाला भी बनाया गया है जो दूसरी ओर जाता है लेकिन नाले में भी हरी घास जम जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती और इसलिए किसानों को इस नाले की सफाई खुद ही करनी पड़ती है अभी हाल ही में दो दिन पहले किसानों ने नाले की सफाई आपस से ही पैसे इकट्ठे कर जेसीबी के द्वारा करवाई लेकिन किसानों का आरोप है आखिर कब तक उनके द्वारा इस तरह से इतनी मोटी रकम इकट्ठा कर जेसीबी वाले को दी जाती रहेगी उन्होंने कहा यह नाले की सफाई हमारे द्वारा कराई गई है लेकिन दूसरे गांव के कुछ लोग इस सफाई को दिखाकर अधिकारियों से सेटिंग कर ब्लॉक से पैसा भी ले लेते हैं उन लोगों के द्वारा दिखाया जाता है कि इस नाले की सफाई ब्लॉक के द्वारा कराई गई है लेकिन ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि यह सफाई वह अपने निजी पैसों से कराते हैं ना की किसी सरकारी मदद से नाले की सफाई होती है

रहीमपुर किसानों के द्वारा आज फिर से प्रशासन से अपील की गई कि वह जल्द से जल्द इस बड़ी परेशानी से निजात दिलाएं क्योंकि जिस तरह से इस झील में उनकी कई सौ बीघे जमीन जा चुकी है और उस जमीन पर वह ना तो खेती कर पा रहे हैं और ना ही उनकी जमीन किसी काम आ रही है उन्होंने कहा कि हमारी तहसील प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए आज भी किसान खुद ही नाले की सफाई करते नजर आए उन्होंने कहा कि हमारे लिए तो यह रोज का काम है अगर बची हुई अपनी फसल बचानी है तो इस नाले की सफाई करनी होगी तभी पानी आगे जा पाएगा अब देखना यह होगा कि आखिरकार तहसील प्रशासन के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर अधिकारी इन परेशान किसानों की कोई मदद कर पाते हैं या फिर यह किसान इस तरह से ही फसल तबाह होने का नजारा देखते रहेंगे

Shopping Basket