रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़की उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे थे सीमा लगे हुए, खानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश उत्तराखंड की सीमा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक चेकिंग अभियान शुरू किया जब उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया तो वहां से फरार हो गए और इसी दौरान पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी पुलिस ने बदमाशों की फायर का जवाब देते हुए जब उन पर फायर की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस के द्वारा तुरंत ही घायल बदमाश को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है और दूसरे बदमाश की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन अभी तक दूसरे बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा, पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है जिस पर अलग-अलग थानों में 8 संगीन मामलों के मुकदमे चल रहे हैं जिसमें एक मामला तो पुलिस के साथ मुठभेड़ का ही है जबकि और मामले अन्य संगीन धाराओं में बदमाश पर चल रहे हैं पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाश की कुंडली कंगाली जा रही है और भी मुकदमों की जानकारी अन्य जनपदों से दी जा रही है
मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सी ओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सी ओ लक्सर थानाध्यक्ष खानपुर, कोतवाली प्रभारी गंग नहर