रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़की भगवानपुर नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक आज की गई जिसमें सर्वसम्मति से करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पास किए गए
भगवानपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सेहती राकेश की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई जिस का संचालन अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन के द्वारा किया गया बोर्ड की बैठक में नो सभासद गण एवं अभियंता उपस्थित रहे जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत भगवानपुर का वर्ष 2023, 24 का बजट पास किया गया जिसमें 12.52 करोड रुपए से भगवानपुर कस्बे का विकास होगा और सर्वसम्मति से 10 और विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए
सभासदों के द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बोर्ड में लाए गए जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश व अधिशासी अभियंता ने सर्वसम्मति से सभी के विकास कार्यों को कराने का भरोसा दिलाया और कहा जल्द ही भगवानपुर कस्बे में विकास कार्य किए जाएंगे और आने वाले समय में भगवानपुर कस्बा विकास कार्यों में अव्वल नजर आएगा
भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश ने कहा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने हम पर भरोसा जताया था और विकास के नाम पर हमें जिता कर भगवानपुर नगर पंचायत में भेजा था हम उस पर खरा उतरेंगे और जनता के विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा भगवानपुर और आसपास के क्षेत्र का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी
जिस तरह से आज भगवानपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई और सभी सभासदों की सहमति से भगवानपुर कस्बे के विकास के लिए अनेकों विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए और आने वाले समय में भगवानपुर कस्बे का करोड़ों रुपए से विकास भी होता नजर आएगा जिस तरह से विरोधी लगातार भगवानपुर नगर पंचायत के माध्यम से बसपा नेता सुबोध राकेश को घेरने का काम करते हैं और विरोधियों के द्वारा कहा जाता है कि भगवानपुर नगर पंचायत की बैठक में बसपा नेता सुबोध राकेश की मौजूदगी में विकास कार्य किए जाते हैं लेकिन उन सभी आरोपों को नकारते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश की मौजूदगी में बिना हंगामे के ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य पास हुए यह अपने आप में विरोधियों को भी हजम नहीं हो रहा होगा
बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष भगवानपुर सेहती राकेश, अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, अवर अभियंता शाहरुख, किरतपाल, श्रीमती शहरीन, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती रिचा शर्मा, रामपाल सिंह, अमिताभ भट्ट, शाकिर अहमद, शिवम गौड़, आदि उपस्थित रहे