रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से एक गोदाम में आग लग गई गोदाम पटाखों और चरखी के विभिन्न सामान का बताया जा रहा है जिसमें पतंग भी रखी गई थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह गोदाम पटाखों का था जिसको शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा था और शिफ्टिंग के दौरान अचानक से पटाखों में आग लग गई गनीमत यह रही इस दौरान कोई भी जान की हानि नहीं हुई जीत जाएंगे यह गोदाम बनाया हुआ था वह बहुत ही छोटी गली है और उसके आसपास किराए पर कई परिवार भी रहते हैं अगर आग रात के समय लगती तो बहुत बड़ी हानि हो सकती थी
अभी कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेन बाजार के समीप एक पटाखे के गोदाम में आग लगने के कारण 4 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कहा था कोई भी व्यक्ति इस तरह से पटाखे स्टॉक नहीं करता अगर बावजूद कोई व्यक्ति पटाखे स्टॉक करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन मानो व्यापारियों को तो प्रशासन और पुलिस की इस बात से कोई लेना-देना ही नहीं और वह तो बेरोकटोक उनके द्वारा गोदामों में पट्टा के स्टॉक करने का सिलसिला लगातार जारी है