LATEST NEWS

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर लगाए गंभीर आरोप कहा मेरे खिलाफ आरोप सिद्ध करें तो मैं दे दूंगा इस्तीफा

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की खानपुर विधायक उमेश कुमार और निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है दोनों ही विधायक एक दूसरे को पिछड़ने में लगे हुए हैं

दरअसल दो दिन पहले खानपुर क्षेत्र में विकलांग शिविर लगाया गया था जिसमें निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी पत्नी रानी देवयानी के साथ शिविर में पहुंचे थे और उनके द्वारा शिविर मे जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई थी इसी दौरान खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार और निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी बाद मे खानपुर विधायक के समर्थकों ने निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था

आज उसी शिविर को लेकर विधायक उमेश कुमार ने रुड़की नगर निगम हॉल में एक प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बौखला गए हैं और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है इसलिए वह बिन बुलाए शिविर में पहुंच जाते हैं और यह शिविर मेरे द्वारा लगाया गया था इस शिविर को लगवाने के लिए मैं कई महीनों से प्रयास कर रहा था वह तो झूठी वाहवाही लूटना चाहते हैं और जनता को भ्रमित कर अपना नाम करना चाहते हैं लेकिन अब यह नहीं चलेगा अगर उनके पास तथ्य हैं तो वह तथ्यों के आधार पर बात करें

उन्होंने कहा मेरे द्वारा काफी लंबे समय से इस कैंप को लगवाने का प्रयास किया जा रहा था कैंप का आयोजन मेरे द्वारा ही कराया गया 3 नवंबर 2022 को एक पत्र लिखा गया और लगातार पत्राचार किया जा रहा था जिसके बाद केंद्र सरकार ने एलिम्को कंपनी को निर्देशित किया गया कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कैंप का आयोजन किया जाए इससे बड़ा सबूत और मैं क्या दे सकता हूं आप देख सकते हो
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मेरे खिलाफ कोई भी पत्र दिखा दे या फिर किसी न्यायालय में कोई केस दाखिल हो तो मैं अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा

Shopping Basket