LATEST NEWS

खानपुर के विधायक उमेश कुमार विख्यात है और कुख्यात है अपने झूठ बोलने पर

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की खानपुर से निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा खानपुर के विधायक उमेश कुमार विख्यात है और कुख्यात है अपने झूठ बोलने पर
इनके ऊपर दो दर्जन मुकदमे ऐसे थोड़े ही हो गए इतने मुकदमे दर्ज होने वाले व्यक्ति से आप सच की उम्मीद कैसे कर सकते हैं रही कैंप की बात तो मेरे द्वारा भी चार साल पहले ऐसा कैंप लंढोरा स्थित अपने रंग महल में लगाया गया था यह कैंप भी उसी श्रेणी का कैंप था खानपुर से एक दिन पहले नारसन में भी इसी तरह का कैंप लगाया गया था और यह केंद्र सरकार के अधीन आता है जिस पत्र के बारे में वह बता रहे हैं पत्र में क्या लिखा गया है कि इस तारीख को खानपुर क्षेत्र में विकलांगों के लिए कैंप लगाया जाएगा वह सिर्फ पत्र जारी करते हैं और झूठ बोलते हैं
हमारी भारतीय जनता पार्टी कल्याणकारी केंद्र सरकार ने और राज्य की सरकार ने मिलकर इस कैंप का आयोजन कराया है जिसमें लोगों को लाभ मिल सके
और हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं इस तरह से ही लोगों की सेवा हमेशा करते रहेंगे और मैं निवर्तमान विधायक हूं इस क्षेत्र से चार बार विधायक भी रहा हूं इस बार रानी देवयानी को भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था और वह कई बार इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रही है इस नाते हम इस कैंप में गए थे क्योंकि यह हमारी पार्टी के द्वारा कैंप लगाया गया था उमेश कुमार तो निर्दलीय विधायक है अगर उनके द्वारा कैंप लगाया गया था तो वह कैंप में क्यों नहीं आए उनको आना चाहिए था

वहीं दूसरी ओर खानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रही रानी देवयानी ने भी कहा खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य कराए गए वह कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा ही कराए गए हैं मौजूदा विधायक के द्वारा तो अभी तक क्षेत्र में कोई विकास कार्य मुझे दिखाई नहीं देते जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह सब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के ही हैं और उन्हीं के द्वारा पास कराए गए थे उन्हीं कार्यों पर उनके बोर्ड लगाए जा रहे हैं रानी देवयानी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा पत्रकारिता हमेशा निष्पक्ष होनी चाहिए गुलाम नहीं होनी चाहिए अगर जो सही है उसको सही दिखाना चाहिए जो गलत है उसको गलत दिखाना चाहिए उन्होंने कहा अगर कोई पत्रकार उनके खिलाफ बोलेगा तो उसको वह मानहानि का नोटिस भिजवा देंगे अगर उनके फेवर में पत्रकार बोले तो सब ठीक है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं उमेश कुमार किस तरह के व्यक्ति हैं वह पत्रकारों को ही पाँच पाँच करोड़ के नोटिस भिजवा रहे हैं उन्होंने कहा केंद्र में भी हमारी सरकार है और राज्य में भी हमारी सरकार है हमारी सरकार के द्वारा ही विकास कार्य हो रहे हैं यह तो निर्दलीय विधायक हैं इनके द्वारा कौन से विकास कार्य अभी तक क्षेत्र में कराए गए जो पैसा इनको दिया जा रहा है वह भी तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही दिया जा रहा है यह अपने आप से कौन सा क्षेत्र में कार्य करा रहे हैं अभी मेरे पास एक ऑडियो आई है जिसमें उमेश कुमार के समर्थक एक विकलांग व्यक्ति को कह रहे हैं कि यह जो व्हीलचेयर आप लोगों को दी जा रही है यह व्यक्तिगत पैसे से दी जा रही है ऐसा कुछ नहीं है यह सरकार की तरफ से गरीब विकलांग लोगों को दी जा रही है ना कि किसी के व्यक्तिगत पैसे से यह सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं

Shopping Basket