रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है इस विधानसभा में उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच वार पलटवार का दौर जारी है जिस तरह से इन दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं और अपने अपने नेता के पक्ष में बयान बाजी भी करते नजर आ रहे हैं कल खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक प्रेस वार्ता कर कहा था कि उमेश कुमार अकेला नहीं है वह ब्राह्मण समाज के नेता है और उसके साथ अनेक समाज के लोग जुड़े हुए हैं
उसी का जवाब देते हुए आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने रुड़की प्रशासनिक भवन में लोगों ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सर्व समाज के नेता है और वह लगातार 20 सालों से इस क्षेत्र का विकास करने में लगे हुए हैं जितना विकास उनके द्वारा इस विधानसभा में कराया गया वह आज तक किसी भी नेता ने नहीं कराया था कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विकास पुरुष है पार्षद नवनीत शर्मा ने कहा जिस नाले का श्रेय मौजूदा विधायक लेना चाहते हैं वह नाला मेरे द्वारा पास कराया गया था क्योंकि क्षेत्र में जल समस्या की परेशानी को दूर करने के लिए हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा था हमने यह प्रस्ताव कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के माध्यम से त्रिवेंद्र सरकार ने भिजवाया था और त्रिवेंद्र सरकार ने ही इस नाले का प्रस्ताव पास कराया था
चेयरमैन भीम सिंह ने कहा कि आज सर्व समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पक्ष में यहां इकट्ठा हुए हैं और जो कई दिनों से प्रेस वार्ता का क्रम चल रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे द्वारा यह कर दिया जाएगा या फिर जिस तरह से धमकी दी जा रही है हम उसे निश्चित कर देना चाहते हैं सर्व समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ हैं मौजूदा विधायक सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं उनको तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए
अब देखना यह होगा कि दोनों नेताओं की बयानबाजी आखिरकार कब समाप्त होगी या फिर इस तरह से ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा दोनों नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं और बयानबाजी का दौर दोनों के बीच जारी है यह विधानसभा इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है