LATEST NEWS

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोरिया चली जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए दोनों घायल बदमाशों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया, दरसल जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर और सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें 5 से 6 बदमाशों ने महिला के गले से चेन लूट ली थी

हरिद्वार जिले के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अभी कुछ दिन पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र मैं बदमाशों ने लूट की एक वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया था बदमाशों के द्वारा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में भी घर में घुसकर एक वारदात की थी दोनों प्रकरण बहुत ही संवेदनशील थे क्योंकि बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया आज पुलिस को सूचना मिली सहारनपुर के कुछ बदमाश चोली में कोई वारदात करने की फिराक में रुके हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी है और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है दो बदमाश पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं दोनों बदमाश सहारनपुर के रामपुर के रहने वाले हैं और इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी अन्य थानों से जुटाई जा रही है फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए भी पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है

मौके पर सिविल हॉस्पिटल में जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सी ओ रुड़की पल्लवी त्यागी, आईपीएस निहारिका तोमर, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सी ओ जूही मनराल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसएसआई सिविल लाइन दीप कुमार मौजूद रहे

Shopping Basket