LATEST NEWS

पीड़ित परिवार से बेलड़ा मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की के बेलडा ग्राम में अनुसूचित जाति के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ दिन पहले मौत हो गई थी वही युवक के परिजनों ने गांव के ही अन्य समाज के एक युवक पर युवक की हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद गांव में बड़ा बवाल हुआ था और पथराव व आगजनी भी हुई थी। वही आज रविवार को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री मुकेश कुमार रुड़की के बेलडा ग्राम में पहुंचे और उक्त घटनाक्रम में मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी और कहा कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है साथ ही साथ एक तरफ तो जहां उनके बेटे की हत्या कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के समाज के लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना के कारणों की जानकारी लेने के लिए आयोग की टीम आज गांव में पहुंची है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव से अनुसूचित जाति के कुछ लोग पलायन भी कर रहे हैं जिन्हें उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि घटना की जांच के लिए आज आयोग के अध्यक्ष गांव में पहुंचे हैं और उनके साथ वह भी खुद पहुंचे हैं। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए थे और आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सुशील पगैवाल, रोहित कुमार, आदि गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Shopping Basket