LATEST NEWS

यह कार नहीं स्कूटी है 6 युवक सवार होकर निकले मौज मस्ती करने !

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की आज कुछ युवक दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए एक स्कूटी पर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि पूरे 6 युवक सवार होकर मौज मस्ती के लिए निकले थे यह युवक शेरपुर से रुड़की की ओर जा रहे थे तभी इनका किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जब उनसे पूछा गया कि आप को डर नहीं लग रहा कि एक स्कूटी पर 6 युवक सवार हैं तो एक बोला घबराने का नहीं पापा पुलिस में है

नाबालिक युवकों को ना तो अपनी कोई जान की परवाह थी और ना ही किसी दूसरे की जान की फिक्र यह तो अपनी मस्ती में मस्त अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूटी पर सवार होकर आज कहीं घूमने के लिए निकले थे लेकिन जिस तरह से इन युवकों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई और अपनी जान को भी जोखिम में डाला जिस जगह से यह युवक एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे वहां पर अक्सर पुलिस गश्त करती है क्योंकि यह हाईवे है और अक्सर यहां पर सीपीयू ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस दिन में कई कई बार राउंड भी लगाती है और आज तो पुलिस और ज्यादा तादाद में मौजूद थी आज इस हाइवे के समीप ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण बेलड़ा गांव में पीड़ित ग्रामीणों से मिलने आ रहे थे लेकिन इनको ना तो किसी पुलिसकर्मी ने देखा और ना ही किसी राहगीर ने इनको कहा कि आप लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हो अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन पर इस तरह की कार्रवाई करती है या फिर यह युवक इस तरह से ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे

Shopping Basket