रुड़की के बेलड़ा गांव की घटना के बाद जहां पुलिस समाजसेवी योगेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है वहीं अब योगेश के समर्थन मे भी लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं लोग योगेश कुमार को एक समाजसेवी और साफ सुथरी छवि वाला नेता बता रहे हैं। शिवपुरम कालोनी में आज सर्व समाज के दर्जनों लोगों ने योगेश कुमार के पक्ष में नारे लगाए और योगेश को बेलडा प्रकरण में पूरी तरह से निर्दोष बताया। स्थानीय लोगों का कहना था की योगेश कुमार ने कोरोना काल में लोगों की हैसियत से बढ़चढकर मदद की है इतना ही नहीं उन्होंने जाती धर्म से ऊपर उठकर सभी जातियों और धर्मों के लोगों की सेवा की है निर्धन लड़कियों की शादी कराई है लेकिन जिस तरह उनकी छवि को पेश किया गया वह ठीक नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा की योगेश कुमार की बेलडा प्रकरण में न्याय मिलना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना था की मामूली बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया और बड़ी घटना घट गई उन्होंने कहा की योगेश कुमार के साथ आज भी सर्व समाज मौजूद है।योगेश कुमार को इंसाफ मिलना चाहिए अगर ऐसा होता है तो क्षेत्र के सभी लोग पुलिस प्रशासन के आभारी रहेंगे।
इस मौके पर शिव कुमार शुक्ला, प्रवीण मित्तल, महेश शर्मा, अरुण, योगेश गौतम, विकास सिंह, प्रशांत शुक्ला, सुनील शर्मा, कुलभूषण झांसी, सुनील,धीमान, दीपक गिहार, राहुल गिहार, नीरज, हिमांशु, पंकज, दीपक, भगत सिंह रावत, मुकेश रावत, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे