रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़कीl पिछले दिनों खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा रुड़की में एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था उस सामूहिक विवाह समारोह में सब धर्म के जोड़ों ने शादी की थी उस शादी का पूरा खर्च खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उठाया थाl उसी से प्रेरणा लेकर उनके समर्थक जुल्फिकार उर्फ जुलू ने 15 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया l रुड़की के इब्राहिमपुर गांव के जुल्फिकार उर्फ जुलू ने 15 युवक व युवती का सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कियाl इस विवाह कार्यक्रम में वर वधु को सभी जरूरत का सामान भी जुल्फिकार के द्वारा ही दिया गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शिरकत कीl उन्होंने कहा हम लोगों ने उत्तराखंड में एक अच्छे काम की शुरुआत की है l खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जुल्फिकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जुल्फिकार ने हमारी इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए आज 15 कन्याओं का विवाह अपने खर्चे से करने का काम किया यह अपने आप में बहुत ही अच्छा और शानदार कदम हैl इस तरह के काम में और भी लोगों को हिस्सा लेना चाहिएl यह मुहिम यही नहीं रुकनी चाहिएl उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं जुल्फिकार आने वाले समय में 150 कन्याओं का विवाह अपने खर्चे से कराएंगेl उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी नवंबर या दिसंबर में 101 कन्याओं का विवाह कराया जाना है उसके रजिस्ट्रेशन भी अभी से चल रहे हैंl उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी लोगों से अपील है आपके आसपास जो भी अनाथ या फिर निर्धन है कन्या है उसका विवाह हमारे यहां रजिस्ट्रेशन कर देंl कार्यक्रम में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं और ना ही मैं नेता बन पाया हूं और ना ही मैं आगे नेता बन पाऊंगा लेकिन हम बहुत ही संवेदनशील और भावनात्मक लोग हैंl हम नेता तो कभी हो नहीं सकते जब तक जनता चाहेगी उनके बीच रहेंगेl इस दौरान जुल्फिकार ने कहा की खानपुर विधायक उमेश कुमार से उन्होंने प्रेरणा लेकर इस कार्यक्रम को करने का बीड़ा उठाया था जिसमें वह सफल भी हुए हैं उन्होंने कहा कि इस मामले से चुनाव का कोई लेना-देना भी नहीं हैl उन्होंने कहा कि वह आगे भी क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के साथ ही विधायक उमेश कुमार की इस मुहिम को जारी रखेंगेl गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह करते रहेंगेl इस मौके पर हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 15 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया इसके साथ ही घर गृहस्ती में इस्तेमाल होने वाला अनेक सामान जुल्फिकार उर्फ जुलू की तरफ से दिया गयाl इस मौके पर योगेश मित्तल, डॉ उस्मान मलिक, रहमत अली, मुसर्रत, शोएब, सुलेमान अहमद, भूरा आदि अनेक समर्थकों ने विशेष सहयोग कियाl