रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़की क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के द्वारा ऐसे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ अपने नशे की लत को पूरे करने के लिए रुड़की और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे चोरों के पास से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा बरामद किया है
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया को रुड़की सी ओ पल्लवी त्यागी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था टीम के द्वारा दो ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जो रुड़की और आसपास के क्षेत्र में वाहन चोरी किया करते थे दोनों युवक अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा बरामद हुआ है दोनों ही चोर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में आसपास के थानों से भी जानकारी ली जा रही है
पुलिस टीम में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, एस एस आई अभिनव शर्मा, चौकी प्रभारी सोत बी नितिन बिष्ट, गुलशन नेगी, विपिन, अनिल शर्मा, अनिल चौहान, सुरेश, !