रिपोर्ट शादाब अली
रुड़की में शेरपुर के समीप रात के समय दो कारों की जबरदस्त टक्कर से हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार ने अपनी कार को एक साइड में खड़ी की हुई थी तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार सवार कुछ लोग तो घायल भी बताए जा रहे है जिनको उपचार के लिए पास के ही अस्पताल भिजवा दिया गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तुरंत ही एक्सीडेंट में हुए घायलों की मदद की गई और उनको उपचार के लिए पास के अस्पताल भिजवाया दिया गया। इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दे दी गई थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को रोड से हटवाया और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।