रिपोर्ट: शादाब अली
रुड़की अवैध खनन को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है लेकिन प्रशासन की सख्ती खनन माफियाओं के सामने हवा हवाई होती नजर आ रही है। जिस तरह से बिना रोक-टोक अवैध खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून हाईवे इब्राहिमपुर के समीप अवैध तरीके से काफी बड़े-बड़े भराव किए जा रहे है। सूत्र बताते है कि पहले तो इन खनन माफियाओं ने यहां पर नदी के रेत से भराव किया और फिर दूसरी जगह मिट्टी का भराव कर डाला। कमाल की बात तो यह है जिस जगह अवैध खनन हुआ वहां से सालियर चौकी कुछ कदम की दूरी पर ही है और रात को पुलिसकर्मी भी इस रोड पर कई बार गस्त लगाते है लेकिन उनको यह अवैध भराव के वाहन नहीं दिखाई दिए।
खनन माफियाओं ने जिस तरह से चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही बड़े-बड़े भराव कुछ ही दिनों में कर डाले और बड़ी बात यह कि अवैध खनन से भरे हुए वाहन पुलिस को दिखाई तक नहीं दिए। लेकिन अब देखना यह होगा कि खनन माफिया इस तरह से ही खनन का खेल जारी रखते हैं या फिर इन पर नकेल कसी जाएगी।