LATEST NEWS

आखिर नुकसान के बावजूद भी क्यों बुध बाजार के ठेके को चलाना चाहते हैं ठेकेदार

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की बुधवार को लगने वाला बाजार इस बार भी नहीं लग पाया क्योंकि दुकानदारों का तो यही कहना था कि जो ठेकेदार हैं वह उनसे जबरन ज्यादा पैसे ले रहा है और वह किसी कीमत पर ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं है जिस तरह से ठेकेदार दबंगई दिखाकर भोले भाले दुकानदारों से मोटी रकम लेते हैं बाजार में दुकाने लगाने वालों ने बताया कि ठेकेदार उनसे ज्यादा पैसे लेना चाहता है

वहीं दूसरी और ठेकेदारों का अपना एक अलग ही तर्क है कि वह इन दुकानदारों से ज्यादा पैसे नहीं ले रहा बल्कि जो सरकारी रेट है उससे भी आधे पैसे दुकानदारों से लिए जा रहे है कमाल की बात तो यह है कि ऐसा कौन व्यक्ति हो सकता है जो निर्धारित की गई धनराशि में से भी आधे पैसे लेने के लिए तैयार हो लेकिन दुकानदार तो आधे पैसे देने को भी राजी नहीं है

इस बार जो बुध बाजार का ठेका छोड़ा गया वह किसी और के नाम है और जो इस बुध बाजार से पैसा इकट्ठा कर रहे हैं वह लोग ज्यादातर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं क्योंकि पिछली बार भी यह ठेका इन लोगों के नाम ही हुआ था इस बार दूसरे किसी व्यक्ति के नाम बुध बाजार का ठेका कर दिया जब इन मुजफ्फरनगर के ठेकेदारों को इस बार बुध बाजार का ठेका हुआ ही नहीं तो यह क्यों दुकानदारों से जबरन वसूली कर रहे हैं दुकानदारों का तो यहां तक कहना है कि जब वह लोग पैसे लेने आते हैं कुछ पैसों की कमी पड़ जाती है तो उन लोगों को डराया धमकाया और गाली गलौज भी की जाती है यहां तक कि उनका सामान ले जाने की धमकी भी दी जाती है

आखिरकार नुकसान के बावजूद भी बुध बाजार के ठेके को क्यों चलना चाहते हैं ठेकेदार जब बुधवार के दिन लगने वाले बाजार में कोई प्रॉफिट और कोई फायदा ही नहीं तो फिर भी क्यों चलना चाहते हैं इस बुध बाजार के ठेके को ठेकेदार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह बुध बाजार का ठेका अधिकारियों से मिली भगत कर जनवरी में ही गुपचुप तरीके से छोड़ दिया गया क्योंकि यह बुध बाजार का ठेका हर बार मार्च में किया जाता है लेकिन ठेकेदारों की अधिकारियों से मिली भगत के चलते इस बुध बाजार के ठेके को जनवरी माह में ही छोड़ दिया गया और फिर से उन लोगों ने ही दुकानदारों से पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया जो लोग पिछले साल लगातार इन लोगों से पैसा इकट्ठा कर रहे थे जब किसी और के नाम ठेका है तो यह मुजफ्फरनगर के लोग क्यों भोले भाले दुकानदारों को दबंगई दिखाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है इस बार भी जो बुध बाजार में लोग पहुंचे वह भी ज्यादातर बाहर के बताए जा रहे हैं और जिस व्यक्ति के नाम बुध बाजार का ठेका छोड़ा गया वह व्यक्ति दूर-दूर भी नजर नहीं आ रहा था क्या सिर्फ दिखाने के लिए ही उसे व्यक्ति के नाम इस्तेमाल किया गया है

Shopping Basket