रुड़की हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे इस दौरान उनके कार्यालय पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे लोकसभा उम्मीदवार उमेश कुमार ने भी लोगों का दिल से अभिनंदन किया और कहा यह इन लोगों का अपने नेता के प्रति प्यार है, लोग जुड़ते चले गए कारवां बनता गया, यह सैलाब आप देख सकते हैं इससे पहले खानपुर से निर्दलीय चुनाव लड़े थे वह चुनाव भी जनता ने लड़ा था आज फिर यह है जनता का चुनाव है और जनता ही लड़ने जा रही है मैं तो सिर्फ एक चेहरा हूं बाकी तो सब यह लोग हैं जनता इस बार हरिद्वार के मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रही है और यह हरिद्वार को बचाने की लड़ाई है उन प्रवासी पक्षियों से जो यहां उड़कर आते हैं यहां से पानी पीते हैं और उसके बाद 5 साल के लिए गायब हो जाते हैं इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी
उनके द्वारा भाजपा के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा जो व्यक्ति राज्य का 4 साल मुख्यमंत्री रहा हो उसे समय तरही माम हुआ हो जिसने गैरसेन में आंदोलनकारी को पिटवाया हो जिस व्यक्ति ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया हो जिसने हाकम सिंह जैसे नौकरी माफिया को संरक्षण दिया हो 2020 में हाकम सिंह के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में नौकरी दिलाने के नाम पर मुकदमा दर्ज हुआ था उसे मुकदमे को बंद किसने करवाया अगर इस समय इस सरकार ने उसका इलाज कर दिया होता तो इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं होता जिस व्यक्ति को भ्रष्टाचार के चलते हटाया गया हो आप उसको यहां का सांसद बनना चाहते हैं यह हम होने नहीं देंगे
अभी तक किसी और अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार हरिद्वार लोकसभा से नहीं उतरा यह तो पार्टी का अपना विवेक है यह सब डरे हुए हैं