LATEST NEWS

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में की कई जनसभाएं

रुड़की हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशियों को जीतने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के आने का सिलसिला अब और तेज होता जा रहा है बात की जाए भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिले की कई विधानसभा का दौरा किया और कई जनसभाओं को भी संबोधित किया हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कलियर विधानसभा क्षेत्र के इमली खेड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत किया इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कुशल नेतृत्व देश को दे रहे हैं और लगातार विकास भी किया जा रहा है उन्होंने कहा जिस तरह से डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को विकास की ओर ले जाने का काम किया वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते थे उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र सरकार ने लगातार उत्तराखंड में विकास करने का काम किया वह अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा समय-समय पर वह उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा भी खुद ही करते है

उन्होंने कहा हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत चुनाव मैदान में है और वह इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे उन्होंने जिस तरह से विकास कार्य किया वह अपने आप में एक बेहतर कार्य साबित हुए हैं इसीलिए हम जनता से अपील करते हैं कि आप त्रिवेंद्र रावत को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतकर भेजने का काम करें उनकी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत होगी इस बार 400 पार सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है

लोकसभा के सह प्रभारी मयंक गुप्ता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फूलों से स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मुनीस सैनी, मास्टर सत्यपाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, वीरेंद्र सैनी, स्वामी यतीश्वरानंद, पंकज पाल, आदित्य रोड, मनोज चौधरी, पंकज नन्दा, राजबाला सैनी, अमन त्यागी, संदीप पुरी, रोमा सैनी, पंकज पाल, सतीश सैनी, राजबाला सैनी, आकाश, आदेश सैनी, उमेश, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Shopping Basket