रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का साफ तौर से निर्देश है कोई भी कमर्शियल भवन बिना नक्शे के नहीं बनाई जाएगी भवन स्वामी को उस का नक्शा हरिद्वार विकास प्राधिकरण से पास करना होगा और नियम अनुसार ही भवन का निर्माण करना होगा लेकिन जहां एक और विभाग के अधिकारी दिन-रात कर विभाग का राजस्व को बढ़ाने में लगे हैं सूत्रों का कहना है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग विभाग के राजस्व को घटाने में लगे हुए हैं और विभाग को भी अनदेखा कराकर भवन निर्माण कराया जा रहा है
सूत्रों का तो यह भी कहना है ऐसे ही कुछ निर्माण किए जा रहे हैं जैसे कि हरिद्वार रोड स्थित मलकपुर चुंगी के समीप भी एक बेसमेंट खोदकर निर्माण किया गया है प्रेम मंदिर रोड पर भी आगे से पूरे निर्माण को ढककर पीछे से बनाया जा रहा है और बोट क्लब पर तो एक बड़ा निर्माण किया जा रहा है जिसको छुपाने के लिए आगे एक बड़ी दीवार बना दी गई और पीछे निर्माण किया जा रहा है ऐसा ही निर्माण हरिद्वार रोड मलकपुर चुंगी स्थित एक कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बेसमेंट भी बनाया गया ह
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का साफ तौर से कहना है अगर कोई भी व्यक्ति नियम अनुसार कार्य नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी