LATEST NEWS

मेडिकल बनाने के नाम पर पीड़ित से लिए 20 हजार, मामला पहुंचा आला अधिकारियों तक !

रुड़की सिविल अस्पताल रुड़की सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बनाया है जहां पर बीमार लोगों को इलाज मिल जाए और वह सही होकर अपने परिवार में पहुंचे लेकिन मरीज को उपचार देने के लिए बनाया गया रुड़की का सरकारी अस्पताल आए दिन चर्चाओं में रहता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है जहां पर जौरासी जबरदस्तपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद के बाद एक पक्ष रुड़की के सिविल अस्पताल अपना उपचार और मेडिकल बनवाने के लिए पहुंचा जहां पर उसको डॉक्टर के कुछ सहयोगियों ने कहा आपका मेडिकल बन जाएगा लेकिन उसके बनाने के लिए आपको 20 हजार देने पड़ेंगे यह बात सुनकर पीड़ित थोड़ा हैरान हुआ लेकिन उसने सोचा कि शायद यह 20 हजार सरकारी फीस होगी इसीलिए उसने अपने परिजनों से यह भारी भरकम रकम इकट्ठा करने के बाद वह अस्पताल पहुंचा

पीड़ित पक्ष का कहना है कि जौरासी जबरदस्तपुर में झगड़ा हो गया था और हमारे घायल लोगों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया था अस्पताल पहुंचने के बाद हमारे से कुछ लोगों ने पैसे की डिमांड की हमने सोचा यह सरकारी फीस होगी क्योंकि हम तो गांव के भोले भाले लोग हैं हमें नहीं पता था कि यह सरकारी फीस नहीं बल्कि अवैध वसूली है हमारे द्वारा अपने परिजनों से यह पैसे इकट्ठे किए गए और 5 घंटे बाद हमने जब वह 20 हजार की रकम उनको दे दी तब जाकर हमारा मेडिकल हो पाया लेकिन अगले दिन हमें पता चला कि हमारे साथ तो बहुत बड़ा धोखा हो गया है और यह पैसे हमसे फीस के नाम पर नहीं बल्कि रिश्वत के नाम पर वसूले गए हैं हमने इस पूरे मामले की शिकायत रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस से कर दी है

इस मामले को लेकर सीएमएस संजय कंसल का कहना है कि मेरे पास एक शिकायत आई थी और इस आधार पर हमारे द्वारा जांच की जा रही है इस मामले को लेकर एक टीम भी गठित कर दी गई है हमारे द्वारा इस पूरे मामले की सूचना सीएमओ हरिद्वार को भी दे दी गई है लेकिन रुड़की सिविल अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं और कई डॉक्टर को तो हटाया भी जा चुका है अब देखना यह होगा कि क्या सिर्फ जांच की जाती है या कोई कार्रवाई भी इस तरह के लोगों के खिलाफ की जाएगी जो भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर मेडिकल के नाम पर मोटी रकम वसूल लेते हैं

Shopping Basket