रिपोर्ट:: शादाब अली
नारसन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी जिसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बग्गी में भरे तमाम मिट्टी के बर्तन टूट गए। दरअसल नारसन गांव के मखदूमपुर गांव निवासी 65 वर्षीय ईलम सिंह प्रजापति पुत्र मकन्दा माटी के बर्तन बनाकर बेचने का काम करता था जिसके चलते आज बुधवार को अपनी घोड़ा बग्गी से मिट्टी के बर्तन भरकर पुरकाजी की ओर जा रहे थे जैसे ही उनकी घोड़ा बग्गी नारसन के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे ईलम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घोड़ा गंभीर रूप से घायल है।जैसे ही उनके परिवार को सूचना लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्ज़े में लेकर मंगलौर कोतवाली में खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस मर्तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है।वही मर्तक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत मंगलौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को हिरासत में लिया गया है।