LATEST NEWS

रुड़की के सलेमपुर में जमकर चले लाठी-डंडे लगभग एक दर्जन लोग घायल मौके पर पुलिस मौजूद

रिपोर्ट : शादाब : रुड़की

रुड़की गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सलेमपुर गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ जिसमें दोनों ओर से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 2 महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स हॉस्पिटल में रैफर किया गया है ।मामला जमीनी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में जमीनी विवाद को लेकर पिछले लंबे समय से दो पक्ष आमने सामने है आज बुधवार को जैसे ही एक पक्ष मौके से मलबा उठाने लगा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर जोरदार हमला बोल दिया इस हमले में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों मे एक पक्ष के रजत पुत्र नंदकिशोर, पूजा पत्नी बॉबी कुमार,रजनी पत्नी सुखबीर सिंह, और शिवानी पुत्री रघुनाथ गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष के पुष्पा पत्नी नंदकिशोर,मितलेश पत्नी विमलेश,विनीत पुत्र विमलेश,विनय सैनी पुत्र विमलेश सैनी,जोत सैनी पुत्र नंद किशोर,गौरव सैनी पुत्र रघुनाथ सैनी तथा सुखबीर सिंह यशपाल सिंह सैनी आदि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार सिविल हॉस्पिटल रुड़की में चल रहा है । हालांकि तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें ऐम्स होस्पिटल रैफर किया गया है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया था जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।वहीं इस बाबत एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Shopping Basket