LATEST NEWS

रुड़की सी ओ विवेक कुमार ने कहा क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अवैध कारोबार

रिपोर्ट : शादाब : रुड़की

रुड़की आला अधिकारियों के द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशा या कोई अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाए लेकिन सूत्रों का कहना है रुड़की व आसपास के क्षेत्र में लगातार नसे वह सट्टा का काम तेजी से अपने पांव पसार रहा है अभी कुछ महीने पहले सोत बी चौकी स्थित एसओजी रुड़की ने एक बड़ी कार्रवाई की थी जिसमें एसओजी के द्वारा जो सट्टा का काम करने वाले पकड़े गए वह सभी सोत बी चौकी के अंतर्गत काम कर रहे थे एक तो मात्र चौकी से कुछ दूरी पर ही सट्टे का काम कर रहा था इसके अलावा माहीग्रान भारत नगर इस्लामनगर से एसओजी रुड़की में तकरीबन 10 सट्टे के काम करने वालों को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस से छूट जाने के बाद यह लोग लगातार क्षेत्र में अवैध सट्टा का कारोबार करने में लगे हुए हैं
इसके अलावा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार फैलता जा रहा है इससे तो यही लगता है मानो इन लोगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करने वालों को पुलिस ने जेल की हवा खिलाई लेकिन यह लोग जेल से छूटने के बाद फिर से इस तरह के कारोबार में लगे हुए हैं सीओ रुड़की विवेक कुमार का कहना है क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई व्यक्ति इस तरह का कोई काम करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Shopping Basket