खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा पूर्व में रहे अधिकारियों ने नाले को बनाने में की बंदरबांट

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की ढंडेरा और मोहनपूरा की जल समस्या को लेकर आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर किया निरीक्षण कहां जल्द ही अधूरे बड़े नाले का निर्माण किया जाएगा पूरा

उन्होंने कहा आज मेरे द्वारा क्षेत्र के लोगों और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण किया गया और हमारे द्वारा जल्द ही इसका परमानेंट समाधान निकाला जाएगा क्योंकि हम चाहते हैं क्षेत्र में भरने वाले पानी का कोई परमानेंट समाधान निकले जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसीलिए आज मैंने विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाए है और सभी जगह का मौका मुआयना भी किया गया इसमें कहीं ना कहीं पिछले अधिकारियों की गलती भी लोगों को झेलनी पड़ रही है जिस तरह से उनको काम करना चाहिए था वह सही ढंग से काम नहीं कर पाए नगले क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले इस नाले का पूरा निर्माण किया जाए तभी जाकर इस क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा हम नहीं चाहते किसी और के क्षेत्र का पानी आकर नगले में भर जाए और नगले के लोगों को समस्या का सामना करना पड़े इसलिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि मैं इस नाले का नदी तक निर्माण किया जाए और इसका पानी नदी में छोड़ दिया जाए तभी जाकर लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा विधायक उमेश कुमार पूर्व में रहे अधिकारियों पर भी बरसते हुए नजर आए उन्होंने कहां इस नाले के निर्माण में पूर्व में रहे अधिकारियों ने पैसे की बंदरबांट की है और क्षेत्र के लोग के साथ खिलवाड़ भी किया गया मैं पूरे मामले में पत्र लिखकर जांच की मांग करूंगा और उनसे वसूली भी की जाए अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया जाएगा जिन लोगों ने यह काम किया है उन लोगों को यह काम पूरा का पूरा अब ठीक करना पड़ेगा अगर ठीक नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बड़े नेता पहुंचे बेलड़ा गांव पीड़ित परिवार को की आर्थिक सहायता

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की कलियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलड़ा में कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हो गई थी परिजनों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है इसी बात को लेकर गांव में विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया था की दो पक्षों में जमकर पथराव और आगजनी तक हो गई थी इसी बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे बवाल को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा था तभी से गांव में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है और वह पीड़ित परिवार से मिलकर उनको इंसाफ दिलाने की बात भी कह रहे हैं आज इस सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला जिसमें लक्सर से विधायक मोहम्मद शहजाद, और प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह, भगवानपुर से बसपा से चुनाव लड़े पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश के साथ प्रदेश के बसपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन को आर्थिक सहायता देने का काम किया बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा बहुजन समाज पार्टी पहले दिन से ही पीड़ित परिवार के साथ हैं उन्होंने कहा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषी कोई भी हो उसको सजा जरुर मिलनी चाहिए जब उनसे पूछा गया कि आप दूसरे समाज से क्यों नहीं मिले तो उन्होंने कहा क्या उनके यहां भी मौत हुई है और रही आर्थिक सहायता की अगर उनके यहां कोई मौत हुई तो मैं अपनी जमीन बेच कर उनको इस परिवार से 50 गुना आर्थिक सहायता करने के लिए भी तैयार हूं

वही दूसरी ओर बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं क्योंकि इस पूरे प्रकरण में जो अधिकारी दोषी हैं पहले तो उन अधिकारियों को यहां से हटाना चाहिए और नए अधिकारियों को जांच करनी चाहिए तब तक सही जांच नहीं हो सकती जब तक यह अधिकारी यहां से नहीं हटेंगे तब तक हमें न्याय नहीं मिल सकता

पूर्व राज्य मंत्री व बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा बहुजन समाज पार्टी पहले दिन से ही पीड़ित परिवार के साथ है जब पुलिस ने इस गांव की महिलाओं को गिरफ्तार किया था तो बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने रात में ही जाकर उन महिलाओं को छुड़ाने का काम अगले दिन भी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ तमाम बड़े नेता गांव में पहुंचे थे उस समय भी पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की गई थी पूरी बहुजन समाज पार्टी आपके साथ खड़ी है और पूरा समाज भी आप ही के साथ खड़ा है जहां भी जरूरत पड़ेगी वहीं पर कदम से कदम मिलाकर हम साथ चलने के लिए तैयार हैं इस गांव में राजनीति करने बहुत से लोग आ रहे हैं लेकिन कोई भी पीड़ित परिवार का दर्द नहीं समझ रहा उनको सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक पैनल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे बड़े दुख का विषय है पूर्व मुख्यमंत्री भी मुख्यमंत्री से कोई ठोस आश्वासन पीड़ित परिवार के हक में नहीं करा पाए इसको आप क्या कहेंगे यह मात्र राजनीति ही है हम पूछना चाहते हैं मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी ने इस पीड़ित परिवार की क्या मदद की है क्या सहयोग पीड़ित परिवार को किया जा रहा है सरकार उनकी है वह चाहे मिनटों में आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को करा देते हमारा मानना यह है किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई होनी नहीं चाहिए और जो दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए

यह कार नहीं स्कूटी है 6 युवक सवार होकर निकले मौज मस्ती करने !

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की आज कुछ युवक दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए एक स्कूटी पर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि पूरे 6 युवक सवार होकर मौज मस्ती के लिए निकले थे यह युवक शेरपुर से रुड़की की ओर जा रहे थे तभी इनका किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जब उनसे पूछा गया कि आप को डर नहीं लग रहा कि एक स्कूटी पर 6 युवक सवार हैं तो एक बोला घबराने का नहीं पापा पुलिस में है

नाबालिक युवकों को ना तो अपनी कोई जान की परवाह थी और ना ही किसी दूसरे की जान की फिक्र यह तो अपनी मस्ती में मस्त अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूटी पर सवार होकर आज कहीं घूमने के लिए निकले थे लेकिन जिस तरह से इन युवकों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई और अपनी जान को भी जोखिम में डाला जिस जगह से यह युवक एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे वहां पर अक्सर पुलिस गश्त करती है क्योंकि यह हाईवे है और अक्सर यहां पर सीपीयू ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस दिन में कई कई बार राउंड भी लगाती है और आज तो पुलिस और ज्यादा तादाद में मौजूद थी आज इस हाइवे के समीप ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण बेलड़ा गांव में पीड़ित ग्रामीणों से मिलने आ रहे थे लेकिन इनको ना तो किसी पुलिसकर्मी ने देखा और ना ही किसी राहगीर ने इनको कहा कि आप लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हो अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन पर इस तरह की कार्रवाई करती है या फिर यह युवक इस तरह से ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे

पीड़ित परिवार से बेलड़ा मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की के बेलडा ग्राम में अनुसूचित जाति के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ दिन पहले मौत हो गई थी वही युवक के परिजनों ने गांव के ही अन्य समाज के एक युवक पर युवक की हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद गांव में बड़ा बवाल हुआ था और पथराव व आगजनी भी हुई थी। वही आज रविवार को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री मुकेश कुमार रुड़की के बेलडा ग्राम में पहुंचे और उक्त घटनाक्रम में मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी और कहा कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है साथ ही साथ एक तरफ तो जहां उनके बेटे की हत्या कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के समाज के लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना के कारणों की जानकारी लेने के लिए आयोग की टीम आज गांव में पहुंची है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव से अनुसूचित जाति के कुछ लोग पलायन भी कर रहे हैं जिन्हें उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि घटना की जांच के लिए आज आयोग के अध्यक्ष गांव में पहुंचे हैं और उनके साथ वह भी खुद पहुंचे हैं। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए थे और आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सुशील पगैवाल, रोहित कुमार, आदि गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोरिया चली जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए दोनों घायल बदमाशों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया, दरसल जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर और सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें 5 से 6 बदमाशों ने महिला के गले से चेन लूट ली थी

हरिद्वार जिले के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अभी कुछ दिन पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र मैं बदमाशों ने लूट की एक वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया था बदमाशों के द्वारा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में भी घर में घुसकर एक वारदात की थी दोनों प्रकरण बहुत ही संवेदनशील थे क्योंकि बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया आज पुलिस को सूचना मिली सहारनपुर के कुछ बदमाश चोली में कोई वारदात करने की फिराक में रुके हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी है और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है दो बदमाश पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं दोनों बदमाश सहारनपुर के रामपुर के रहने वाले हैं और इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी अन्य थानों से जुटाई जा रही है फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए भी पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है

मौके पर सिविल हॉस्पिटल में जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सी ओ रुड़की पल्लवी त्यागी, आईपीएस निहारिका तोमर, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सी ओ जूही मनराल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसएसआई सिविल लाइन दीप कुमार मौजूद रहे

युवक की मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली में किया घेराव

रिपोर्ट :शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ दबंग युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया परिजनों का कहना है कि कल देर रात युवक अपने काम से वापस अपने गांव बेलड़ा लौट रहा था तभी रास्ते में कुछ युवक ट्रैक्टर पर डीजे बजा रहे थे और उनके द्वारा रास्ता बंद किया हुआ था जब युवक ने उनको रास्ता छोड़ने को कहा तो इस दौरान मृतक युवक की उन लोगों से बहस हो गई जिस पर पहले तो युवक के साथ मारपीट की गई और बाद में युवक को ट्रैक्टर से टक्कर भी मारी गई घायल युवक को ग्रामीणों ने तुरंत ही रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया, जैसे ही युवक की मृत्यु की खबर गांव में पहुंची तो परिजन और ग्रामीण कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे जहां पर उन्होंने कोतवाली का घेराव किया और उन्होंने कहा कि युवक की गांव के ही दबंग युवकों के द्वारा हत्या की गई है जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलेगा वह कोतवाली में ही बैठे रहेंगे

वहीं दूसरी ओर पुलिस आला अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी आरोपी कितना ही बड़ा और दबंग क्यों ना हो

खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी एक दूसरे के खिलाफ खोला मोर्चा

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है इस विधानसभा में उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच वार पलटवार का दौर जारी है जिस तरह से इन दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं और अपने अपने नेता के पक्ष में बयान बाजी भी करते नजर आ रहे हैं कल खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक प्रेस वार्ता कर कहा था कि उमेश कुमार अकेला नहीं है वह ब्राह्मण समाज के नेता है और उसके साथ अनेक समाज के लोग जुड़े हुए हैं

उसी का जवाब देते हुए आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने रुड़की प्रशासनिक भवन में लोगों ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सर्व समाज के नेता है और वह लगातार 20 सालों से इस क्षेत्र का विकास करने में लगे हुए हैं जितना विकास उनके द्वारा इस विधानसभा में कराया गया वह आज तक किसी भी नेता ने नहीं कराया था कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विकास पुरुष है पार्षद नवनीत शर्मा ने कहा जिस नाले का श्रेय मौजूदा विधायक लेना चाहते हैं वह नाला मेरे द्वारा पास कराया गया था क्योंकि क्षेत्र में जल समस्या की परेशानी को दूर करने के लिए हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा था हमने यह प्रस्ताव कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के माध्यम से त्रिवेंद्र सरकार ने भिजवाया था और त्रिवेंद्र सरकार ने ही इस नाले का प्रस्ताव पास कराया था

चेयरमैन भीम सिंह ने कहा कि आज सर्व समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पक्ष में यहां इकट्ठा हुए हैं और जो कई दिनों से प्रेस वार्ता का क्रम चल रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे द्वारा यह कर दिया जाएगा या फिर जिस तरह से धमकी दी जा रही है हम उसे निश्चित कर देना चाहते हैं सर्व समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ हैं मौजूदा विधायक सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं उनको तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए

अब देखना यह होगा कि दोनों नेताओं की बयानबाजी आखिरकार कब समाप्त होगी या फिर इस तरह से ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा दोनों नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं और बयानबाजी का दौर दोनों के बीच जारी है यह विधानसभा इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है

बदमाशों की गोली से पुलिसकर्मी घायल मौके पर पहुंचे जिले के तमाम आला अधिकारी

रिपोर्ट :शादाब अली

रुड़की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर कॉलेज के समीप मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एसओजी का एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायर की और एक गोली बदमाश के पैर मैं जा लगी हैं जबकि दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं
घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को तुरंत ही रुड़की सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिली वह भी तुरंत रुड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने घायल पुलिसकर्मी का हाल जाना

एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं पुलिस ने कोर कॉलेज के समीप बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की जैसे ही तीन बदमाश कोर कॉलेज के समीप पहुंचे तो पुलिस के द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने तुरंत ही पुलिस पर फायर कर दी बदमाशों की गोली से एक एसओजी का जवान घायल हो गया पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायर की और एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी तुरंत ही पुलिस के द्वारा घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को रुड़की सिविल हॉस्पिटल लाया गया है जहां पर पुलिसकर्मी और बदमाश का इलाज चल रहा है एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है जिस बदमाश को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है वह पहले भी गोकशी के कई मामलों में वांछित चल रहा है और अन्य अपराधों में भी बदमाश को शामिल बताया जा रहा है भी बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है बदमाश किस वारदात को अंजाम देना चाहते थे

जैसे ही पूरी वारदात की सूचना एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को लगी वह भी मौके पर पहुंचे उनके साथ एसपी सिटी ने भी घायल एसओजी के जवान के बारे में जानकारी ली

रामपुर नगर पंचायत मे ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की नगर पंचायत रामपुर से अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद जुल्फिकार के द्वारा आज एक ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को बुलाया गया उनके स्वागत के लिए रामपुर चुंगी स्थित एक रोड शो किया गया इस रोड शो में सैकड़ों युवा और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे रोड शो में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को मुशायरे वाली जगह ढोल नगाड़ों के साथ ले जाया गया

ऑल इंडिया मुशायरा रामपुर स्थित एक होटल में रखा गया था जहां पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों के साथ साथ आसपास के लोग भी मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी लोगों का हृदय की गहराई से अभिनंदन स्वीकार किया और कहा जिस तरह से लोगों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा इस दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के साथ लोग फोटो खिंचवाने के लिए उतावले नजर आए
उन्होंने कहा मोहम्मद जुल्फिकार एक उभरता हुआ नेता है और वह हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए आगे रहता है और उनकी समस्या को समाधान कराने के लिए भी हर संभव प्रयास जुल्फिकार के द्वारा किया जाता है अब वक्त आ गया है युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए विधायक उमेश कुमार के द्वारा शायरों का भी सम्मान किया गया और कहा शायर देश की एक धरोहर है हमें इनका सम्मान करना चाहिए उमेश कुमार को देखने के लिए मुशायरे में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और विधायक उमेश कुमार के साथ-साथ जुल्फिकार जिंदाबाद के नारे भी खूब लगाए गए

वहीं दूसरी ओर रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद जुल्फिकार ने भी ऑल इंडिया मुशायरा में पहुंचे क्षेत्र के सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा जिस तरह से आप मेरे छोटे से एक बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे मैं आप सबके इस प्यार को कभी नहीं भूल पाऊंगा और मैं हमेशा आपके लिए हर जगह खड़ा नजर आऊंगा मुझे उम्मीद है आपका यह प्यार हमेशा मेरे लिए इस तरह ही हमेशा बना रहेगा

फोनिक्स इंस्टिट्यूट ने आज एनुअल डे फंक्शन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की फोनिक्स इंस्टिट्यूट ने आज एनुअल डे फंक्शन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नज़र आए। छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पंजाबी सिंगर सुखी ने भी मंच से एक से बढ़कर एक गीत गाकर समा बांधे रखा। उनके गानों पर सभी थिरकते नज़र आए।

चेयरमैन चिरब जैन ने कॉलेज फंक्शन में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि जिस तरह से लोगों ने आकर अपना आशीर्वाद हमें दिया उसे हम कभी भूल नही पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हर समय बच्चे पढ़ते ही रहेंगे तो वे बाकी की एक्टिविटी में पीछे हो जाएंगे, उसी को मध्य नजर रखते हुए हमने आज अपना एनुअल डे फंक्शन बड़ी धूमधाम से मनाया क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कल्चरल एक्टिविटी भी करनी जरूरी होती है।

चेयरमैन चिरब जैन ने कहा कि आज चीफ गेस्ट के तौर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा और रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल के साथ-साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति यहां पर पहुंचे है मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं। एनुअल डे फंक्शन पर बच्चों ने बहुत रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है जो छात्र छात्राओं के साथ बाहर से आए सभी अतिथियों को भी खूब पसंद आए। सिंगर सुखी के गानों पर छात्र खूब थिरकते और इंजॉय करते नजर आए। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे नई-नई चीजें सीखते हैं और बच्चों के अंदर एक डिसिप्लिन भी आता है।

उत्तराखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल फोनिक्स कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे आज फोनिक्स कॉलेज में आने का मौका मिला हम लोगों को राष्ट्र को मजबूत करना है और राज्य को भी मजबूत करना है यह हमारी पहली प्राथमिकता है और फोनिक्स इस पर अच्छा काम कर रहा है।