IMG_20220813_012448

दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी 50 लाख की चोरी में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के हाथ खाली

रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की

रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के अनुसार चोरी की यह घटना 27 जुलाई की है। पूरी घटना को लेकर वादी के द्वारा बताया गया है कि उसके घर से तकरीबन 30 लाख कैश और 25 लाख के जेवरात कुल मिलाकर 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया है। पुलिस को अभी तक चोरो का कोई सुराग नही लग पाया है।

वादी अमित के अनुसार 27 जुलाई को चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर तकरीबन 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस इतनी बड़ी चोरी का खुलासा नही कर पायी है जबकि पीड़ित लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।

पीड़ित अमित के द्वारा बताया गया है कि वह और उनका परिवार 27 जुलाई को घर में ताला लगाकर जन्मदिन के एक प्रोग्राम में गए हुए थे। जब वे घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है जिसको देखकर उनके होश उड़ गए। मेन गेट से जब वे अंदर पहुंचे तो अंदर कमरों के दरवाजों के ताले भी टूटे पड़े हुए थे। जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो लॉकर से 30 लाख कैश और 25 लाख के जेवरात चोरी हो चुके थे। घर में हुई इतनी बड़ी चोरी से पूरा परिवार सदमे में है। इस पूरी वारदात को अंजाम दिए हुए आज तकरीबन दो हफ्ते बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

आपको बता दे वादी अमित दिल्ली रोड स्थित एक कॉलोनी में रहता है और वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। अमित ने घर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस से घटना के दिन ही कर दी थी लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नही पहुंच पाई है जिस कारण अमित और उनका परिवार रोज पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पुलिस की तरफ से उनको सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। लेकिन अब अमित का सब्र जवाब दे गया है लेकिन फिर भी पीड़ित के द्वारा पुलिस से जल्द खुलासा करने की गुजारिश की है। अमित पुलिस के इस रूखे रवय्ये से परेशान है उसके घर 50 लाख की चोरी हुए आज दो हफ्ते हो चुके है लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

लेकिन वहीं दूसरी ओर सीओ विवेक कुमार का कहना है की पूरा मामला उनके संज्ञान में है और कई टीमें इस पर काम कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा

IMG_20220813_004802

कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की :देश में इस बार स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में एक दूसरे को पछाड़कर स्वतंत्र दिवस मनाने की होड़ लगी हुई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाए हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की बात की जाए तो उन्होंने तिरंगा सम्मान रैली निकालने की योजना बनाई हुई है। जिसके चलते आज रामपुर चुंगी से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें कलियर से कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह के साथ पूर्व मेयर यशपाल राणा शामिल हुए।

जब कांग्रेसियों के द्वारा तिरंगा सम्मान रैली निकाली जा रही थी तभी कलियर विधायक फुरकान अहमद 75वें स्वतंत्रता दिवस को 75वा गणतंत्र दिवस बताते हुए नज़र आए। अब यह या तो यह उनकी भूल थी या फिर उन्हे यह मालूम ही नही कि यह स्वतंत्र दिवस है या गणतंत्र दिवस। इसीलिए उनके द्वारा स्वतंत्र दिवस को गणतंत्र दिवस बोल दिया गया। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे है। लेकिन जिस तरह विधायक जी के द्वारा स्वतंत्र दिवस को मीडिया के सामने गणतंत्र दिवस बताया जा रहा है और यह सब बताने के बाद भी मानो उनको कोई फर्क नहीं पड़ा और वह मीडिया के सवालों का जवाब देते चले गए लेकिन उनको एक बार भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनके द्वारा स्वतंत्र दिवस को 75 वां गणतंत्र दिवस कहा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है विधायक जी देश के प्रति कितने गंभीर है।

IMG_20220811_204012

रामलीला समिति बीटी गंज रुड़की के द्वारा 103 में ध्वजारोहण शोभायात्रा के साथ धूमधाम से किया श्री गणेश

रुड़की: श्री रामलीला समिति (रजि0) बीटी गंज रुड़की का 103″ वा ध्वजारोहण शोभा यात्रा हनुमान जी की पताका के साथ बड़ी ही धूमधाम से बैंड बाजों एवं गणेश जी की झांकी नृत्य करते हुए हनुमान जी की झांकी एवं भारत माता की धार्मिक झांकियों के साथ बबलू पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके मुख्य जजमान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता सतीश सैनी समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता एवं समिति पदाधिकारियों के द्वारा बारी-बारी से ध्वज को अपने कंधे पर लेकर रुड़की नगर वासियों ने रक्षा सूत्र बांधकर ध्वज को गंगा जी में शहला कर पूजा अर्चना करके बीटी गंज रंगमंच स्थल पर स्थापित किया।

शोभायात्रा में, मेयर गौरव गोयल, नवनीत गर्ग , सौरभ सिंघल,मनोज अग्रवाल , विशाल गुप्ता, रजनीश गुप्ता,प्रदीप परुथी, गौरव मेहंदीरत्ता , मुकेश अग्रवाल ,राकेश गोयल ,सुधीर कालरा, शिवम अग्रवाल ,शशिकांत अग्रवाल वरुण गोयल ,साहिल सैनी, सारंग सैनी , शिवप्रसाद त्यागी ,देश बंधु गुप्ता ,इंद्र बदान ,वरुण जैन ,निखिल तायल पीयूष जैन ,चिराग अरोड़ा, आशीष शर्मा ,सुमित चौहान, भगवत स्वरूप , पार्षद आशीष अग्रवाल, पार्षद संजय कश्यप ,वीरेंद्र गोयल , पंकज सिंघल ,राजकुमार दुखी ,सूरज नेगी ,शकील अहमद मनीष दास, राजन झांकी, संजय मेंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे। समापन पर पूजन रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधि-विधान से किया।

IMG_20220809_173102

पुहाना स्थित फैक्ट्री में दो मजदूरों की हुई मौत के मामले में भगवानपुर पुलिस ने संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहाना स्थित एक फैक्ट्री में दो दिन पहले हुए मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
दर्शन दो दिन पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहाना मे एक फैक्ट्री मैं निर्माण का कार्य चल रहा था और तभी अचानक से एक मजदूर गड्ढे में गिर गया और उसको निकालने के लिए दूसरा मजदूर भी गड्ढे में फस गया जिस कारण दोनों मजदूरों की हालत गंभीर हो गई थी फैक्ट्री कर्मचारियों के द्वारा दोनों मजदूर को उपचार के लिए रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृतक घोषित कर दिया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने पुलिस को नहीं दी थी बल्कि जब रुड़की सिविल हॉस्पिटल में मजदूरों की मौत हो तो वहीं से स्टाफ के द्वारा भगवानपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी ली और कहा किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जिसके बाद आज भगवानपुर थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों के साथ बिल्डर के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है हादसे में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे उनके परिजनों की तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अब देखना यह होगा कि आखिरकार पुलिस के द्वारा पीड़ित को इंसाफ कब तक मिल पाता है
जिस तरह से जानकारी मिल रही है कि फैक्ट्री में निर्माण काफी लंबे समय से चल रहा है और वहां पर काम करने वाले ज्यादातर मजदूर बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं उनको ठेकेदार के द्वारा ना तो कोई सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं और ना ही उन लोगों का कोई बीमा कराया हुआ है जिस तरह से बिल्डर इन गरीब लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह भी अपने आप में एक सोचने का विषय है क्योंकि बाहरी राज्यों से ज्यादातर मजदूर यहां पर अपने परिवार का पेट भरने के लिए आते हैं लेकिन जिस तरह से लोकल ठेकेदारों के द्वारा उनका शोषण किया जाता है यह एक गंभीर विषय है

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुहाना स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री पर जब यह हादसा हुआ तो वहां पर मजदूरों को उपचार देने के बजाय मामला दबाने की कोशिश की गई लेकिन जब दोनों मजदूरों की हालत गंभीर हुई तो तब जाकर उनको फैक्ट्री कर्मचारी रुड़की सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे बताया जाता है जिस मालिक की फैक्ट्री निर्माण हो रही है वह काफी रसूख वाले हैं और इस फैक्ट्री की बराबर में ही पहले से उनकी एक फैक्ट्री और मौजूद है ग्रामीण बताते हैं कि जिस तरह से यह फैक्ट्री मालिक अपनी दबंगई दिखाता है और लोगों को कहता है कि वह काफी रसूख वाले हैं इसलिए आसपास के लोग उनसे कोई वास्ता मतलब नहीं रखते जिस तरह से उन्होंने फैक्ट्री के सामने ही रोड पर अवैध पार्किंग बनाई हुई है वह भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है

IMG_20220808_184507

इकबालपुर शुगर मिल में धरने के दौरान आपस में भिड़े उत्तराखंड और हरियाणा के किसान

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की : इकबालपुर शुगर मिल पर हरियाणा के किसानों का लगभग गन्ने का 34 करोड़ बकाया चला आ रहा है किसानों का आरोप है कि पिछले कई सालों से इकबालपुर शुगर मिल किसानों का बेवकूफ बनाती आ रही है चीनी मिल के द्वारा उनका गन्ना तो खरीद लिया गया था लेकिन उसका बकाया आज तक नहीं चुकाया जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन और अन्य संगठनों ने हरियाणा के किसानों का समर्थन करते हुए मिल प्रबंधक के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था इस धरने प्रदर्शन मैं आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंचे उन्होंने सीधे-सीधे मिल प्रबंधक पर आरोप लगाया की 5 वर्ष का गन्ने का बकाया भुगतान हरियाणा के किसानों का रुका हुआ है साथ ही उत्तराखंड प्रदेश के किसानों का भी चीनी मिल पर बकाया चला आ रहा है यह भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए जिसका पैसा पहला रुका हुआ है उसको पहले दिय जाए प्राइटी के हिसाब से किसानों का पेमेंट मिल के द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन इकबालपुर शुगर मिल के लोग राजनीति कर रहे हैं वह सिर्फ किसानों को आपस में उलझा कर रखना चाहते हैं मिल के अधिकारी किसानों को सिर्फ हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं मील प्रबंधक का कोई भी इरादा किसानों का पैसा देने का नहीं लगता इसीलिए वह इस धरने प्रदर्शन को भी खराब कराने में लगे हुए थे लेकिन मील प्रबंधक की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी उनको किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करना होगा वरना यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए कर दिया जाएगा

वहीं दूसरी ओर जब इकबालपुर शुगर मिल में जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा चीनी मिल प्रबंधक से किसानों के संबंध में वार्ता की जा रही थी तभी किसी बात को लेकर किसानों के दो गुट आमने-सामने आ गए प्रदीप त्यागी ने आरोप लगाया कि जिस तरह से राकेश टिकैत सिर्फ हरियाणा के लोगों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाना चाहते हैं और उसको लेकर वह मिल तक बंद कराने की धमकी दे रहे हैं यह रवैया ठीक नहीं है क्योंकि उत्तराखंड का किसान भी पीड़ित है और उसका पैसा भी चीनी मिल पर करोड़ों रुपया बकाया चला रहा है और जिस तरह से रेलवे ने किसानों की जमीन अधिग्रहण की है उस का मुआवजा भी आज तक किसानों को नहीं मिल पाया उसकी लड़ाई भी राकेश टिकैत को लड़नी चाहिए प्रदीप त्यागी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा राकेश टिकट सिर्फ राजनीति कर रहे हैं उत्तराखंड का किसान चीनी मिल के साथ है उन्होंने कहा इन से ज्यादा पैसा तो हमारे क्षेत्र के किसानों का मिल पर बकाया है किसी भी कीमत पर मिल को बंद नहीं होने दी जाएगी क्योंकि अगर मिल बंद हो गई तो समय पर किसानों का गन्ना नहीं बिक पाएगा अगर यह लोग जबरदस्ती धरना प्रदर्शन कर मील को बंद करने का प्रयास करेंगे तो हमारा भी विरोध इनके खिलाफ रहेगा और किसी भी कीमत पर इकबालपुर शुगर मिल को बंद नहीं होने दी जाएगी

IMG_20220731_002730

रामपुर के समीप देहरादून हाईवे पर खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल

रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की

रुड़की के देहरादून रोड इब्राहिमपुर स्थित थॉर नाम के एक अस्पताल का गण्यमान्य लोगों ने फीता काटकर उद्धाटन किया है थॉर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर बिलाल ने बताया कि इस अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मरीजों का उपचार करेगी उन्होंने टीम में शामिल डॉक्टरों के नाम भी उजागर किए हैं जैसे डॉक्टर नारायण दास अरोड़ा, एमबीबीएस डिप्लोमा कार्डियोलिस्ट, डॉक्टर निनियो, एमबीबीएस एमडी, डॉक्टर अमर कुमार, यूरोलोजिस्ट डॉक्टर अंकुर सैनी, एम एस ओर्थो, डॉक्टर जेपी नय्यर, एमएस सर्जन, डॉक्टर तुषार वर्मा, फिजियोथेरेपी तमाम डॉक्टरों के पैनल मरीजो को अच्छी तरह का उपचार देने का काम करेंगे। वहीँ वरिष्ठ समाजसेवी सावेज आलम ने डॉक्टर बिलाल के साथ मिलकर इस अस्पताल की ओपनिंग की है सावेज आलम ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो ने जगह जगह पर फर्जी अस्पतालों को संचालित किया हुआ है जिसमे मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से लापरवाही के कारण कई मरीजो की मृत्यु हो जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने थॉर नाम से मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोलकर लोगों को देहरादून ऋषिकेश जैसी जगहों से जाने से बचाया हैं और रुड़की में इस अस्पताल की ओपनिंग से शहर से लेकर देहात क्षेत्र के वासियों के लिए एक बड़ी सौगात भी दी है। वहीँ आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में भारत अस्पताल नाम का पूर्व में अस्पताल भी संचालित हो रहा था जिसका थॉर अस्पताल से कोई संबंध नहीं है। अस्पताल का पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती के साथ पार्षद जावेद आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया है।

IMG_20220715_172951

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब वहां पर बंद पड़े एक स्कूल की दीवार अचानक से गिर गई और वहां पर काम कर रहे 4 मजदूर में से एक मजदूर मलबे में फस गया जिसकी सूचना तुरंत ही मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने मलबे में फंसे हुए मजदूर को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला और उसको एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है घायल मजदूर पप्पू जो पश्चिमी अंबर तालाब का रहने वाला बताया जा रहा है नवीन भी काम करते हुए हादसे में घायल हो गया था उसका भी उपचार सिविल हॉस्पिटल चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की नगर निगम के द्वारा बंद पड़े स्कूल को तुड़वाने के लिए ठेकेदार को कहां गया था जिसके बाद ठेकेदार ने मजदूरों के द्वारा स्कूल को तुड़वाने का काम शुरू किया लेकिन जिस तरह से बिना कोई सेफ्टी के ठेकेदार मजदूरों से काम करा रहा था यह भी एक अपने आप में जांच का विषय है क्योंकि पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण भी स्कूल की दीवारें कमजोर पड़ी है फिर भी ठेकेदार बिना कोई सेफ्टी के मजदूरों से इतना रिस्की कार्य करा रहा था जब इस विषय में रुड़की नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यह स्कूल काफी लंबे समय से बंद पड़ा था और काफी खस्ताहाल में था इसको तुड़वाने के लिए ठेकेदार को कहा गया था लेकिन जब यह कार्य चल रहा था तभी हादसा हो गया हादसे में एक मजदूर मलबे में दब गया था जिसको नगर निगम की टीम और पुलिस के द्वारा निकाला गया मजदूर का उपचार रुड़की सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है उन्होंने कहा जिस तरह से ठेकेदार के द्वारा यह लापरवाही बरती गई है उसके द्वारा मजदूरों को कोई भी सेफ्टी किट नहीं दी गई थी इसकी जांच कराई जाएगी और बंद पढ़े स्कूल की बिल्डिंग को अब जेसीबी के द्वारा गिराया जाएगा

IMG_20220713_164355

कुछ देर की बारिश मैं ही शहर में चारों ओर नजर आया पानी

रिपोर्ट: शादाब अली :रुड़की

रुड़की -पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के बाद अब मैदानी इलाकों में भी बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्योंकि मैदानी इलाकों में पिछले काफी लंबे समय से लोग गर्मी का प्रकोप झेल रहे है आज बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।

एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर शहर में जगह जगह जल भराव से लोगों को दो चार भी होते देखा गया है। शहर के ज्यादातर चौराहे और सड़के पानी में डूबे नज़र आए। हर साल बरसात में होने वाला जलभराव जनप्रतिनिधियों की पोल भी खोल कर रख देता है, क्योंकि बारिश से पहले उनके द्वारा बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते है कि इस बार बारिश के कारण शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या देखने को नही मिलेगी। लेकिन आज कुछ देर की बारिश ने ही लोगों को हकीकत से रूबरू करा दिया और हर साल की तरह इस साल भी रुड़की शहर पानी की निकासी न होने के कारण पानी में डूबा नज़र आया। इस जलभराव ने एक बार फिर रुड़की के जनप्रतिनिधियों की पोल खोलकर रख दी है। रुड़की के सिविल लाइन, अंबर तालाब, इमली रोड, बंधा रोड, रामपुर चुंगी और ईदगाह चौराहा पानी में डूबा नजर आया। बात की जाए रुड़की के सिविल लाइन बाज़ार की जिसको रुड़की का दिल कहा जाता है उसको भी आज की ज़रा सी बारिश ने पानी से लबालब कर दिया। शहर में जलभराव इतना था कि सड़क किनारे खड़े वाहन भी पानी में डूबे नज़र आए। वहां से आने जाने वाले लोगों को आज काफी समस्या का सामना करना पड़ा। अगर लगातार इस तरह की बारिश कई दिन हो जाए तो पूरे शहर में पानी ही पानी दिखाई देगा। बात की जाए जनप्रतिनिधियों की तो जिस तरह आज कुछ देर की बारिश ने ही शहर के जनप्रतिनिधियों की पोल खोलकर रख दी है यह सब जनप्रतिनिधियों की कार्य शैली पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि इस बारिश से जनप्रतिनिधियों की आंख खुलती है और इस जलभराव से लोगों को कुछ राहत मिल पाएगी या फिर इसी निजाम के साथ सब कुछ चलता रहेगा और इस तरह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह सब तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

IMG_20220702_184252

दिन के उजाले में बे रोकटोक अवैध खनन का खेल जारी

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की-खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये पहले तो रात के अंधेरे में अवैध खनन किया करते थे लेकिन अब तो दिन के उजाले में ही बे रोकटोक खनन का खेल खेला जा रहा है। आज दोपहर के समय सिविल लाइन कोतवाली पुलिस खटका के समीप से एक अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर कोतवाली ले आई अब उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

खनन माफियाओं को देखकर ऐसा लगता है मानो अवैध खनन माफियाओं को अब ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का कोई खौफ,इसलिए तो खनन माफिया दिन के उजाले में ही अवैध खनन करने में लगे हुए है। चाहे वह सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोडा खटका हो या फिर जलालपुर,शेरपुर,कल्हनपुर हो इन सब इलाको में खनन माफिया बहुत सक्रिय है। उनके द्वारा नदी का सीना चीर कर अवैध खनन का खेल लगातार खेला जा रहा है।

खनन माफियों के हौंसले इतने बुलंद है कि बेधड़क और बेखौफ वे अवैध खनन कर रहें है। इन खनन माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नही है। आपको बता दे अगर पुलिस के द्वारा इनकी अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ भी ली जाती है तो कुछ ही घंटों में ये बड़ी आसानी से अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के चंगुल से छुड़ा लेते है। ये सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कही ना कही इन खनन माफियाओं को सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अवैध खनन पर बिल्कुल प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन बावजूद इसके अवैध खनन धडल्ले से किया जा रहा है। रुड़की आस पास अवैध खनन का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले तो हरिद्वार रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास अवैध खनन माफियाओं ने यह तक कह दिया था कि चाहे जिले के जिलाधिकारी ही क्यों न आ जाए खनन नही रोका जाएगा खनन बदस्तूर चलता रहेगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि खनन माफियां कितने बेखौफ है। सवाल यही है कि माफियों को पुलिस का दर क्यों नही है,क्या कारण है जिसके चलते खनन माफिया आसानी से बच जाते है। अब देखना यही होगा कि अवैध खनन पर प्रतिबंध होने के बाद भी चलते खनन पर प्रशासन का क्या रुख होगा और प्रशासन द्वारा इन माफियाओं पर क्या कार्यवाही की जाएगी।

IMG_20220630_124254

मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया धारदार हथियारों से हमला युवक घायल

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंधा रॉड पर मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनो सगे भाइ घायल हो गए वहीँ जीशान के सर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है जिसके सर गहरी चोट आने से हालत गम्भीर बनी हुई वहीँ जीशान के दूसरे भाई आलीशान को हल्की चोटे आई है जिसकी पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।

आपको बता दें कि रात्रि के समय जीशान का परिवार अपनी छत पर भोजन कर रहा था जिन्हें अचानक छत के दहलने की आवाज सुनाई दी वहीँ परिवार तुरंत छत से नीचे उतरकर आया पाया कि एक स्कार्पियो गाड़ी ने उनके घर की दीवार में टक्कर मारी जिसके बाद जीशान ने स्कार्पियो चालक को गाड़ी आराम से निकालने की बात कहीं स्कार्पियो चालक और जीशान में कुछ बोलचाल हुई जिसके बाद स्कार्पियो चालक वँहा से निकल गया वहीँ कुछ देर बाद पड़ौसी स्कार्पियो चालक दबंग किस्म के आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से जीशान पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें जीशान के सर गम्भीर चोटे आई है वहीँ छुड़ाने के दौरान जीशान के छोटे भाई आलीशान पर भी दबंगों ने हमला कर दिया जिसको हल्की चोटे आई है वहीँ पीड़ित परिवार ने मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।

बाईट– जीशान, घायल
बाईट– आलीशान, घायय का भाई