IMG20211003124557

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर तोड़फोड़ व मारपीट में कई लोग हुए घायल

रुड़की सोलानीपुरम स्थित एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप एक पार्टी और संगठन के लोगों पर लगा मारपीट में कई लोग हुए घायल

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोलानीपुरम में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक धार्मिक स्थल पर संगठन और पार्टी के लोगों तोड़फोड़ मारपीट और लूटपाट का आरोप दूसरे लोगों ने लगाया

दरसल पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र स्थित सोलानीपुरम का है जहां पर एक समुदाय का धार्मिक स्थल बताया जा रहा है वहां पर आज संडे होने की वजह से प्रार्थना की जा रही थी लेकिन कुछ संगठन और पार्टी के लोगों को सूचना मिली यहां पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है जिसको लेकर उन लोगों ने धार्मिक स्थल पर पहुंचकर पहले तो तोड़फोड़ की और फिर लोग के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आरोप है कि इन लोगों ने लूटपाट भी की है जिसके बाद वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और वह सभी लोग सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने एक तहरीर पुलिस को दी वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है हमारे पास इस संबंध में एक तहरीर आई है सोलानीपुरम एरिया मे यह घटना हुई है तत्काल इस में मुकदमा दर्ज करके जो भी संबंधित धाराएं हैं उसने कार्रवाई की जाएगी इस मामले में जो भी लोग शामिल है

वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे हैं पहले तो वह भगवानपुर के चुड़ियाला में एक कार्यक्रम शिरकत करेंगे उसी के बाद दूसरा कार्यक्रम रुड़की के खंजरपुर रोड स्थित एक सभागार में रखा गया है इस कार्यक्रम के स्थल के कुछ दूरी पर ही संगठन और पार्टी के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है आरोप है कि इन लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल में पहले तो तोड़फोड़ की और वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की मारपीट में कई लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए रुड़की के एक हॉस्पिटल में भेजा गया है जिस तरह से यह मारपीट मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर की गई है यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है क्योंकि आज सुबह से ही उस क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात की गई है

IMG_20210929_194812

कॉलेज को बदनाम करने का षड्यंत्र रचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग…

पिरान कलियर: बीते दिन कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर एग्जाम में ना बैठने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, उक्त मामले में नया मोड़ आगया है, तहरीर देने वाले छात्रों के नामो में शामिल तनुप्रिया नामक छात्रा ने उन छात्रों पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए इमलीखेड़ा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रा ने तहरीर में बताया कि वह मंगलवार को वह सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक कॉलेज में एग्जाम दे रही थी, और कुछ शरारती तत्वों ने उनका नाम तहरीर में शामिल कर झूठे हस्ताक्षर के साथ कॉलेज को बदनाम करने की नीयत से पुलिस को दी है। छात्रा ने आरोप लगाया है इन शरारती तत्वों के कारण उसकी व कॉलेज की छवि धूमिल की गई है, और भविष्य में भी इन लोगो से खतरा होने का अंदेशा जताया है। छात्रा ने षड़यंत्रकारियो पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक़ पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित आईपीएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली बीए,एलएलबी की छात्रा तनुप्रिया निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रुड़की ने इमलीखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह कॉलेज में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे पेपर दे रही थी। अगले दिन न्यूज़ के जरिये उसे जानकारी मिली कि कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर एग्जाम में ना बैठने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, उक्त तहरीर में छात्रा तनुप्रिया का नाम भी शामिल है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उक्त छात्रों ने उसके नाम का गलत झूठा इस्तेमाल किया, जिससे उसका और कॉलेज का ना बदनाम हुआ है। छात्रों ने आरोप लगाया कि ये सब जानबूझकर षड्यंत्र के तहत किया गया। छात्रा ने इन लोगो से भविष्य में भी खतरा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज के एमडी विवेक शर्मा ने बताया कि जिन छात्रों ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलेज पर आरोप लगाए है उन्होंने कॉलेज प्रशासन को लिखित में दिया हुआ है, उन्होंने कॉलेज की फीस जमा नही की थी और संतुष्ट जवाब भी नही दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा बच्चो को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, ना कि राजनीति करनी चाहिए। वही इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर ख़ान ने बताया कि शिकायत मिली है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

IMG-20210929-WA0072

कार सवार युवकों के सामने आया एक बड़ा मगरमच्छ अपनी जान को खतरे में डाल कर युवक पहुंचा मगरमच्छ के समीप

रिपोर्ट : शादाब अली: रुड़की

रुड़की: कलियर धनोरी मार्ग पर अचानक से एक बड़ा मगरमच्छ शाम के समय कार सवार युवकों के सामने आ गया जिसके बाद कार सवार युवकों ने अपनी गाड़ी रोक कर मगरमच्छ की वीडियो बनाने लगे एक युवक तो गाड़ी से नीचे उतर कर बिल्कुल मगरमच्छ के समीप चला गया जिसके बाद गाड़ी में बैठे उसके मित्र उसको वापस आने के लिए बोल रहे थे गनीमत यह रही कि उस विशालकाय मगरमच्छ ने युवक पर हमला नहीं किया जिस तरह से युवक मगरमच्छ की वीडियो बना रहा था कहीं ना कहीं उसके लिए एक आफत बन सकती थी क्योंकि मगरमच्छ कभी भी युवक पर हमला कर सकता था
कलियर निवासी एक युवक का कहना है कि धनोरी कलियर को आपस में जोड़ने वाले पुल के समीप शाम के समय एक बड़ा मगरमच्छ सड़क पर आ गया जिसके बाद वहां पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बंद हो गया था लेकिन कुछ कार सवार कुछ युवकों ने मगरमच्छ की वीडियो बनानी शुरू कर दी कुछ युवक तो गाड़ी में बैठकर वीडियो बना रहे थे लेकिन उनमें से एक युवक उतरकर नीचे चला गया और उस विशालकाय मगरमच्छ की वीडियो पास से बनाने लगा जिसके बाद युवक के दोस्त उसको वापस बुलाने के लिए आवाज लगा रहे थे लेकिन युवक तो मगरमच्छ की वीडियो बनाने में इतना व्यस्त था कि उसको अपनी जान की भी फिक्र नहीं थी क्योंकि मगरमच्छ कभी भी युवक पर अगर हमला कर देता तो उसकी जान जा सकती थी

IMG-20210929-WA0045

पुलिस चौकी की नाक के नीचे चल रहा था आईपीएल सट्टे का कारोबार,, एसटीएफ की कार्रवाई में हुआ खुलासा….

रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की

पुलिस चौकी की नाक के नीचे चल रहे आईपीएल सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ उस समय हो गया जब देहरादून एसटीएफ की टीम ने आईपीएल सट्टेबाज को उसके घर से दबोच लिया। दरअसल रुड़की सोत चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही एक आईपीएल सट्टेबाज अपने इस गौरखधंधे को अंजाम दे रहा था, मुखबिर से एसटीएफ को सूचना मिली और एसटीएफ की टीम ने रुड़की पहुँच सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए है।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोत मोहल्ला राम भवन के समीप से देहरादून एसटीएफ को कामयाबी हाथ लगी है मुखबिर की सूचना पर आज एक अभियुक्त शशांक गोयल को एसटीएफ ने रंगे हाथों आईपीएल पर सट्टा लग जाते हुए गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से मोबाइल फोन , डायरी, पेन, एटीएम कार्ड, बरामद किए हैं
दरसल एसटीएफ देहरादून को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की सोत मोहल्ले में एक युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा है जिसके बाद आज एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर शशांक को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसके बाद उस पर मुकदमा लिख कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह के सोत चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर सट्टे का कारोबार चल रहा था यह चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कहीं ना कहीं एक बड़ी बात है जिस तरह से चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर एसटीएफ देहरादून आती है और शशांक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती है इससे पहले भी एसओजी रुड़की ने शशांक को गिरफ्तार किया था और उसको जेल भेजने का काम किया लेकिन जिस तरह से चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है यह चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी कहीं ना कहीं एक गंभीर विषय है क्या मुखबिर के द्वारा यह सूचना चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं दी जाती या फिर पुलिसकर्मी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते जिस तरह से शशांक का घर सोत चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर है क्या शशांक के इस अवैध कारोबार की भनक लोकल पुलिस को नहीं है जिस तरह से मोहल्ले वाले बताते हैं कि शशांक पिछले काफी समय से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा है क्या इसकी भनक चौकी पर तैनात चेतक पुलिस को नहीं है या फिर यह सब चेतक पुलिस की मेहरबानी से चल रहा है इससे तो यही साबित होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का ढीला रवैया भी शशांक जैसे अवैध कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है अब देखना होगा कि आखिरकार कब तक इस तरह के कारोबार करने वालों पर पुलिस कुछ कार्रवाई करती है या फिर बाहर से आई पुलिस ही इन अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम करेगी

akhilesh-yadav_050821-061918

400 सीटें जीतने की उम्मीद के साथ BJP को घेरने साइकिल पर निकले अखिलेश

समाजवादी पार्टी गुरुवार, 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाल रही है. बेरोजगारी, तेल की बढ़ती कीमतों, किसान कानून और अन्य कई मुद्दों को लेकर. पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से इसकी शुरुआत की. उनकी पत्नी डिंपल यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई. पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री अलग-अलग जिलों में साइकिल चला रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र की आज जयंती भी है. इस मौके पर सपा मिशन-2022 के मद्देनजर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के मकसद से साइकिल यात्रा निकाल रही है.

अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा,

जिन परिवारों ने कोरोना से सदस्य खोए हैं, उनके दुख की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की. दवाई, ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने में नाकाम रही. ऑक्सीजन की कमी से न जाने कितने लोगों की जान चली गई.

सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है. जिस तरीके से जनता में नाराजगी है, हो सकता है कि जनता समाजवादियों को 400 सीटें भी जितवा दे. अभी तक तो हम 350 बोलते थे, लेकिन जिस तरह की नाराजगी जनता में है, हो सकता है कि हम 400 सीटें जीत जाएं. आज ऐसी स्थिति है कि भारतीय जनता पार्टी के पास प्रत्याशी कम पड़ेंगे. प्रत्याशी टिकट नहीं मांगेंगे.

मेनिफेस्टो नहीं मनीफेस्टो

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो नहीं खोला है. ये मेनिफेस्टो नहीं बताते हैं, ये तो मनीफेस्टो बनाते हैं. अखिलेश ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है तो दलितों, पिछड़ों और मुसलमान भाइयों से प्यार दिखा रहे हैं. लेकिन पूरे 4.5 साल इनको बर्बाद किया, अन्याय किया, उत्पीड़न किया. चुनाव नजदीक आ रहा है तो नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी की काम करने की संस्कृति नहीं रही है. सपा के काम का उद्घाटन नाम बदलकर किया जा रहा है. उन्हीं का फीता काट रहे हैं. अपराधियों का स्वागत कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले में नंबर वन है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि,

देश में कुपोषण के शिकार बच्चे अगर कहीं सबसे ज्यादा हैं तो यूपी में हैं. उत्तर प्रदेश गंगा में लाश बहाने में नंबर वन हैं. चिताओं के जलने में नंबर वन. बिना इलाज के मारने में नंबर वन. पंचायत चुनाव में अध्यापकों की बलि देने में नंबर वन. रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर लाठी चलाने वालों में नंबर वन. 70 लाख नौकरी का वादा कर पलट जाने में नंबर वन. बेगुनाह लोगों को जेल में डालने में नंबर वन. विशेष धर्म पर अत्याचार करने में नंबर वन है. झूठ बोलने में नंबर वन है.

पूर्व सीएम ने कहा कि हम जनेश्वर जी को याद करेंगे और उनके पार्क तक जाएंगे. जनेश्वर मिश्र ने हमेशा समाजवाद को आगे बढ़ाया. उन्होंने सामने खड़े होकर संकटों का सामना किया. हम भी यूपी को नई दिशा देना चाहते हैं.


नेता नगरी:

dmk_030521-103544

तमिलनाडु: DMK की जीत के बाद महिला ने काट ली अपनी जीभ

तमिलनाडु चुनाव में DMK की जीत के बाद एक महिला ने अपनी जीभ काट ली. दरअसल, उसने प्रण किया था कि अगर DMK की जीत होती है, तो वो मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ाएगी. बात रामनाथपुरम जिले के परमकुडी इलाके की है. जीभ काटने के बाद महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला ने अपनी जीभ काटी, उसका नाम वनीता है. 32 साल की वनीता ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रण लिया था. कल आए चुनाव परिणामों में DMK को जीत मिली.

DMK के जीतने के बाद वनीता परमकुडी स्थित मुथलम्मन मंदिर पहुंची. जहां उसने अपनी जीभ काटी और फिर मंदिर में स्थापित मूर्ति पर चढ़ाने के लिए आगे बढ़ी. लेकिन कोविड-19 के कारण तमिलनाडु में धार्मिक स्थल बंद हैं. इसकी वजह से वनीता ने अपनी कटी हुई जीभ मंदिर के दरवाजे पर ही छोड़ दी. अधिक खून बह जाने से वो तुरंत बेहोश हो गई. आसापास से गुजर रहे लोगों ने वनीता के पति कार्तिक को सूचना दी. जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक शख्स ने उंगली काट ली

तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के समर्थकों की तरफ से इस तरह के एक्सट्रीम कदम उठाने का यह कोई पहला वाकया नहीं है. साल 2015 में जब राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता एक मामले में दोषी पाई गई थीं, तब AIADMK के कई समर्थकों ने आत्महत्या कर ली थी. जयललिता की मौत के बाद भी आत्महत्या का यह सिलसिला नहीं रुका.

इसी चार अप्रैल को DMK के एक दूसरे समर्थक ने अपने बाएं हाथ की उंगली काट ली थी. उसने अपनी उंगली मरियम्मन मंदिर में चढ़ाई थी और DMK प्रमुख एम के स्टालिन को इस बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की थी. जिस शख्स ने ऐसा किया उसका नाम गुरुवैय्या है. 66 साल के गुरुवैय्या पिछले एक साल से नियमति तौर पर मंदिर जाकर DMK की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने अपनी काटी थी.