रुड़की आईआईटी मेस के जिन बर्तनों में छात्रों के लिए, खाना बनाया जाता है, उन बर्तनों में खेलते दिखाई दिए, चूहे, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल!

रुड़की। आईआईटी रुड़की अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है इस बार चर्चा का विषय राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिलने से हड़कंप मच गया । यह चूहे कढ़ाई और अन्य खाद्य पदार्थों बनाने वाले बर्तनों में मिले है। जैसे ही मेस के बर्तनों में चूहा की बात छात्रों को पता चली बर्तन में पड़े चूहे की वीडियो बना ली और जमकर हंगामा भी किया जिसके बाद आई आई टी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है हालांकि इस बाबत आई आई टी प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

दरअसल सूत्रों का कहना है बृहस्पतिवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही बृहस्पतिवार की भी बड़ी संख्या में छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे थे । ऐसे में कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इसकी वीडियो भी बना ली, और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया। यही नहीं, छात्रों ने अंदर जाकर देखा तो जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था। इसके अलावा किचन में रखे अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। यह देख छात्र दंग रह गए। छात्रों का कहना था कि उन्होंने चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है। ऐसे में छात्रों ने मौके पर हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। इससे किचन में चूहे छात्रों का खाना खा रहे हैं, जिससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं। छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर दी। इस दौरान छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई। इस दौरान मेस के कर्मचारी हंगामा कर छात्रों को समझने का प्रयास कर रहे थे लेकिन छात्रों का कहना था कि जिस तरह से मेस के किचन में कोई भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है और जिन बर्तनों में छात्रों के लिए खाना बनाया जाता है उन बर्तनों में चूहे गोते खा रहे हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं मेस का स्टाफ कितना छात्रों के प्रति गंभीर है यह घटना अपने आप में आई आई टी पर भी सवाल खड़ा करती है

अभी कुछ दिन पहले रुड़की शहर के विधायक प्रदीप बत्रा आईआईटी के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे उनका आरोप था शहर के लोगों को अंदर जाने से सुरक्षा के नाम पर रोका जाता है इस मामले को लेकर भी आईआईटी रुड़की चर्चा में रही थी

मंगलौर छात्र गैंगरेप, मामले में पुलिस, ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपियों, की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुबह सवेरे स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ कुछ युवको ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला सूत्रों के अनुसा अनुसार मंगलौर निवासी एक छात्र सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन इससे पहले छात्र स्कूल पहुंच पाती बीच रास्ते में ही कुछ लड़कों ने जबरदस्ती छात्र को पीछे से मुंह ढक कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसको लंढौरा की ओर एक खेत में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दे डाला छात्र रोती बिलखती रही लेकिन आरोपियों को उस पर बिल्कुल भी रहम और तरस नहीं आया वह तो सिर्फ बारी-बारी छात्र के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम देते रहे दोपहर के समय छात्र को आरोपियों ने बीच रास्ते में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए छात्र बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंची और पूरी घटना से अपने घर वालों को अवगत कराया
तुरंत ही घर वालों ने पूरी घटना की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने भी बिना देर की आनन फानन में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

पुलिस अधिकारियों का कहना है हमारे पास छात्र के परिजन ऑन केद्वारा एक तहरीर आई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छात्र का कहना है उसके साथ कुछ लड़कों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया आरोपी कोई भी हो जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी

लगभग एक सप्ताह पहले हुई, युवक की मौत का मामला, अभी तक नहीं सुलझा !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलकपुर चुंगी के समीप लगभग एक सप्ताह पहले बेसमेंट में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला था जिसको कुछ राहगीरों ने रुड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया था उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार युवक माहीग्रान बन्धा रोड के रहने वाला था और एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। युवक की लगभग एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी युवक की मौत किस कारण से हुई थी यह अभी तक परिजनों को पता नहीं चल पाया है। घर में उसकी मां बहुत ही बेबस और मजबूर नजर आ रही है। हालाकि परिजनों का कहना है कि युवक की सुबह के समय कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद युवक को मलकपुर चुंगी के समीप एक बेसमेंट में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई और बेहोशी की हालत में उसे बेसमेंट में ही छोड़ कर चले गए।

आपको बता दे इस पूरे मामले को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की ओर से पुलिस को भी जानकारी दी गई थी लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी युवक की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अब यह तो पुलिस ही बता पाएगी कि युवक की मौत मारपीट के कारण हुई या किसी और कारण से। लेकिन एक सप्ताह का वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

सूत्रों की माने तो जहां युवक बेहोशी की हालत में मिला था वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं अगर उनकी सही तरीके से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। जिस युवक की मौत हुई है वह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। युवक की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। सूत्र बताते हैं कि वह बहुत ही गरीब परिवार है जिनकी मदद न तो पुलिस करती हुई दिखाई दे रही है और न ही पड़ोसी।

चैरब जैन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग!

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की के खंजरपुर में फोनिक्स कॉलेज के डायरेक्टर चैरब जैन द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी फोनिक्स कॉलेज के डायरेक्टर चैरब जैन ने कहा कि उनके द्वारा शहर के 40 वार्डों में लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसका लाभ आम लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग पैसे के अभाव में अच्छे डॉक्टर के पास तक नहीं पहुंच पाते उन्हें कैंप के माध्यम से इसका लाभ मिलेगा। चरब जैन ने कहा कि उनका मिशन है कि सभी लोग स्वस्थ रहें और खुशहाल रहे किसी को स्वास्थ्य से संबंधित कोई बीमारी ना हो यही उनका मकसद है। उन्होंने कहा की लगातार होने लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है अगर शहर की जनता चाहेगी तो वह मेयर का चुनाव जरूर लड़ेंगे उन्होंने कहा कि जनता के लिए वह काम कर दिखाएंगे जो किसी ने नहीं किया नगर निगम में कमीशन खोरी पूरी तरह से बंद होगी और लोगों को विकास नजर आएगा। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो रुड़की शहर की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।मेयर ऐसा होना चाहिए जो लोगों के प्रति जवाब देय हो ।उन्होंने कहा कि अगर शहर की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह मेयर बनकर जनता की सेवा करेंगे मेयर वह नहीं बल्कि जनता होगी । चरब जैन के स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी पहुंचे थे।

गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत,सालियर के समीप युवक पर चली गोली, हायर सेंटर रेफर !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की देहरादून रोड सालियर के समीप बाइक सवार युवकों पर फायरिंग से हड़कंप मच गया।फायरिंग में नदीम पुत्र शमीम निवासी पूहाना
गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैंटर रैफर किया गया है। मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरी घटना की जानकारी जुटा रही है। वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी भी सिविल हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं।

दरअसल घायल नदीम के परिजनों का आरोप है की नदीम अपने एक दोस्त के साथ देर शाम अपनी बाइक से रुड़की जा रहा था जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर सालियर के पास पहुंचा तो सामने से दो बाइक सवार लगभग छह लोगों ने उसकी बाइक को जबरदस्ती रोक लिया जिसका विरोध करने पर एक युवक ने ताबड़तोड़ नदीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी फायर लगते ही नदीम सड़क पर जा गिरा।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई आनन फानन में आस पास के लोगों द्वारा घायल नदीम को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां से डॉक्टरों ने हायर सैंटर एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा

बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आज एक अंतरराज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। हैरानी की बात यह है कि यह चोर गिरोह बाप और बेटो का ही है। बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटे की तलाश अभी जारी है।

आपको बता दे 2 अक्टूबर को वादी मुकदमा महावीर सिंह पुत्र बिश्मबर सिंह निवासी आदर्श नगर रूडकी द्वारा अज्ञात चोरो के खिलाफ घर की अलमारी से लगभग 08 लाख की ज्वैलरी व नकद 50 हजार रूपये चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 630/24 धारा 305ए, 317(4) बीएनएस में दर्ज किया गया था।

जिसपर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए और मुखबिर तंत्र की मदद से 02 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी है जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त पिता और पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में 26 मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के खिलाफ थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है। वहीं बेटे के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज है। आरोपी बेहद ही शातिर प्रवृति के हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपियों में बाप अनपढ़ है तो वहीं बेटा सातवीं पास है। इनके द्वारा चोरी का माल बेच बेचकर उससे जोड़े गए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया गया व मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे गए। इन्होंने चोरी के पैसे से अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी की व अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार “अर्टिगा” खरीदी जिसको अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है। तीनो आरोपी यासीन पुत्र बाबू निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उ०प्र०, साजिद पुत्र यासीन हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रूडकी हरिद्वार है।

हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने पश्चिमी अंबर तालाब में निर्माणाधीन भवन को किया सील !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में नजर आ रहा है जिस तरह से आज अवैध निर्माणों पर अवर अभियंता आकाश जागुड़ी ने प्राधिकरण की टीम के साथ रुड़की में भवन को सील किया उनका कहना था आला अधिकारियों के निर्देश पर सील की कार्रवाई की गई है क्योंकि प्राधिकरण को पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी रुड़की व आसपास के क्षेत्र में जो निर्माण किया जा रहे हैं वह नशे के अनुरूप नहीं किया जा रहे इस पर आज कार्रवाई करते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने कई भवनों को सील किया और कहा की मानचित्र के अलावा निर्माण करने की अनुमति नहीं है जो मानचित्र में दिखाया गया है उसी के अनुरूप निर्माण किया जाएगा अगर कोई निर्माण करता अलग से निर्माण करता है तो उसे पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वी सी अंशुल सिंह ने तब से प्राधिकरण का चार्ज संभाला है तभी से प्राधिकरण एक्शन मोड में नजर आ रहा है उनके द्वारा लगातार अवैध कॉलोनी बसने वालों और अवैध निर्माण करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है

रुड़की में सैनी समाज ने हरियाणा मैं फिर से नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने पर, भाजपा हाईकमान का जताया आभार !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर मनाया जश्न कहा लोगों का आज भी भाजपा के प्रति विश्वास कायम है वहीं दूसरी ओर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सैनी समाज द्वारा भाजपा हाईकमान का आभार प्रकट किया गया।शेरपुर गांव के पास आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी और राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी का शॉल और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हरियाणा में भाजपा की जीत से पूरे देश में उत्साह का माहौल है।उन्होंने कहा की भाजपा जहां सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है वहीं सैनी समाज को जो भाजपा हाईकमान ने सम्मान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा की हरियाणा में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर सैनी समाज पर बहुत बड़ा उपकार किया है आज सैनी समाज भी भाजपा के साथ पूरी तरह से जुड़ चुका है।वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक श्यामवीर सिंह सैनी ने कहा की आज बड़े गर्व का दिन है हरियाणा में भाजपा ने हैट्रिक लगाने का काम किया है नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर आज सैनी समाज में भारी उत्साह है।अब सैनी समाज एक जुट हो चुका है जो भाजपा के साथ है।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है आज विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है।उन्होंने कहा की अब पूरा समाज एक जुट है समाज को बटने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सैनी ने किया।इस मौके पर नीरज सैनी,राजेंद्र सैनी,तेज सिंह सैनी,अशोक सैनी, कर्ण सिंह सैनी,अश्वनी सैनी,राजबाला सैनी,पवन सैनी,प्रमोद सैनी,और कुंवर पाल सैनी, आलोक जसेड़ी,आदेश सैनी,राजेश सैनी,मनोज सैनी,वीरेंद्र सैनी, उर्बी सैनी,संजय सैनी, आदि बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।

रामपुर चुंगी पर मामूली विवाद में युवक की कर डाली पिटाई, डॉक्टर ने हालात को देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर

रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चुंगी पर किसी बात को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया कहां सनी के दौरान युवकों ने अपने कुछ और साथी बुलाकर एक टेंपो चालक युवक की गंभीर रूप से पिटाई कर दी

सूत्रों का कहना है की इलियास गुलाब नगर का निवासी है और वह रामपुर चुंगी से टेंपो चलाने का काम करता है किसी बात पर वही के कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई जिसके बाद युवकों ने अपने साथी बुलाकर उसकी पिटाई कर दी पिटाई में इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तुरंत ही वहां पर मौजूद लोगों ने रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया घायल युवक के रिश्तेदारों का कहना है कि यह पिटाई करने वाले युवक रामपुर के निवासी थे और यह आए दिन किसी न किसी युवक को पीट देते हैं क्योंकि इनका यहां पर इनका काफी होल्ड माना जाता है जब रुड़की सिविल अस्पताल में हम उपचार कर रहा रहे थे तब भी यह काफी संख्या में वहां पहुंच गए और हमारे साथ बदतमीजी करने लगे लेकिन वहां पर पुलिस मौजूद थी जिस वजह से पुलिस ने युवकों को वहां से हटा दिया अब देखना यह होगा आखिरकार इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है

मेडिकल बनाने के नाम पर पीड़ित से लिए 20 हजार, मामला पहुंचा आला अधिकारियों तक !

रुड़की सिविल अस्पताल रुड़की सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बनाया है जहां पर बीमार लोगों को इलाज मिल जाए और वह सही होकर अपने परिवार में पहुंचे लेकिन मरीज को उपचार देने के लिए बनाया गया रुड़की का सरकारी अस्पताल आए दिन चर्चाओं में रहता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है जहां पर जौरासी जबरदस्तपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद के बाद एक पक्ष रुड़की के सिविल अस्पताल अपना उपचार और मेडिकल बनवाने के लिए पहुंचा जहां पर उसको डॉक्टर के कुछ सहयोगियों ने कहा आपका मेडिकल बन जाएगा लेकिन उसके बनाने के लिए आपको 20 हजार देने पड़ेंगे यह बात सुनकर पीड़ित थोड़ा हैरान हुआ लेकिन उसने सोचा कि शायद यह 20 हजार सरकारी फीस होगी इसीलिए उसने अपने परिजनों से यह भारी भरकम रकम इकट्ठा करने के बाद वह अस्पताल पहुंचा

पीड़ित पक्ष का कहना है कि जौरासी जबरदस्तपुर में झगड़ा हो गया था और हमारे घायल लोगों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया था अस्पताल पहुंचने के बाद हमारे से कुछ लोगों ने पैसे की डिमांड की हमने सोचा यह सरकारी फीस होगी क्योंकि हम तो गांव के भोले भाले लोग हैं हमें नहीं पता था कि यह सरकारी फीस नहीं बल्कि अवैध वसूली है हमारे द्वारा अपने परिजनों से यह पैसे इकट्ठे किए गए और 5 घंटे बाद हमने जब वह 20 हजार की रकम उनको दे दी तब जाकर हमारा मेडिकल हो पाया लेकिन अगले दिन हमें पता चला कि हमारे साथ तो बहुत बड़ा धोखा हो गया है और यह पैसे हमसे फीस के नाम पर नहीं बल्कि रिश्वत के नाम पर वसूले गए हैं हमने इस पूरे मामले की शिकायत रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस से कर दी है

इस मामले को लेकर सीएमएस संजय कंसल का कहना है कि मेरे पास एक शिकायत आई थी और इस आधार पर हमारे द्वारा जांच की जा रही है इस मामले को लेकर एक टीम भी गठित कर दी गई है हमारे द्वारा इस पूरे मामले की सूचना सीएमओ हरिद्वार को भी दे दी गई है लेकिन रुड़की सिविल अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं और कई डॉक्टर को तो हटाया भी जा चुका है अब देखना यह होगा कि क्या सिर्फ जांच की जाती है या कोई कार्रवाई भी इस तरह के लोगों के खिलाफ की जाएगी जो भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर मेडिकल के नाम पर मोटी रकम वसूल लेते हैं