खानपुर के विधायक उमेश कुमार विख्यात है और कुख्यात है अपने झूठ बोलने पर

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की खानपुर से निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा खानपुर के विधायक उमेश कुमार विख्यात है और कुख्यात है अपने झूठ बोलने पर
इनके ऊपर दो दर्जन मुकदमे ऐसे थोड़े ही हो गए इतने मुकदमे दर्ज होने वाले व्यक्ति से आप सच की उम्मीद कैसे कर सकते हैं रही कैंप की बात तो मेरे द्वारा भी चार साल पहले ऐसा कैंप लंढोरा स्थित अपने रंग महल में लगाया गया था यह कैंप भी उसी श्रेणी का कैंप था खानपुर से एक दिन पहले नारसन में भी इसी तरह का कैंप लगाया गया था और यह केंद्र सरकार के अधीन आता है जिस पत्र के बारे में वह बता रहे हैं पत्र में क्या लिखा गया है कि इस तारीख को खानपुर क्षेत्र में विकलांगों के लिए कैंप लगाया जाएगा वह सिर्फ पत्र जारी करते हैं और झूठ बोलते हैं
हमारी भारतीय जनता पार्टी कल्याणकारी केंद्र सरकार ने और राज्य की सरकार ने मिलकर इस कैंप का आयोजन कराया है जिसमें लोगों को लाभ मिल सके
और हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं इस तरह से ही लोगों की सेवा हमेशा करते रहेंगे और मैं निवर्तमान विधायक हूं इस क्षेत्र से चार बार विधायक भी रहा हूं इस बार रानी देवयानी को भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था और वह कई बार इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रही है इस नाते हम इस कैंप में गए थे क्योंकि यह हमारी पार्टी के द्वारा कैंप लगाया गया था उमेश कुमार तो निर्दलीय विधायक है अगर उनके द्वारा कैंप लगाया गया था तो वह कैंप में क्यों नहीं आए उनको आना चाहिए था

वहीं दूसरी ओर खानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रही रानी देवयानी ने भी कहा खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य कराए गए वह कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा ही कराए गए हैं मौजूदा विधायक के द्वारा तो अभी तक क्षेत्र में कोई विकास कार्य मुझे दिखाई नहीं देते जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह सब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के ही हैं और उन्हीं के द्वारा पास कराए गए थे उन्हीं कार्यों पर उनके बोर्ड लगाए जा रहे हैं रानी देवयानी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा पत्रकारिता हमेशा निष्पक्ष होनी चाहिए गुलाम नहीं होनी चाहिए अगर जो सही है उसको सही दिखाना चाहिए जो गलत है उसको गलत दिखाना चाहिए उन्होंने कहा अगर कोई पत्रकार उनके खिलाफ बोलेगा तो उसको वह मानहानि का नोटिस भिजवा देंगे अगर उनके फेवर में पत्रकार बोले तो सब ठीक है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं उमेश कुमार किस तरह के व्यक्ति हैं वह पत्रकारों को ही पाँच पाँच करोड़ के नोटिस भिजवा रहे हैं उन्होंने कहा केंद्र में भी हमारी सरकार है और राज्य में भी हमारी सरकार है हमारी सरकार के द्वारा ही विकास कार्य हो रहे हैं यह तो निर्दलीय विधायक हैं इनके द्वारा कौन से विकास कार्य अभी तक क्षेत्र में कराए गए जो पैसा इनको दिया जा रहा है वह भी तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही दिया जा रहा है यह अपने आप से कौन सा क्षेत्र में कार्य करा रहे हैं अभी मेरे पास एक ऑडियो आई है जिसमें उमेश कुमार के समर्थक एक विकलांग व्यक्ति को कह रहे हैं कि यह जो व्हीलचेयर आप लोगों को दी जा रही है यह व्यक्तिगत पैसे से दी जा रही है ऐसा कुछ नहीं है यह सरकार की तरफ से गरीब विकलांग लोगों को दी जा रही है ना कि किसी के व्यक्तिगत पैसे से यह सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर लगाए गंभीर आरोप कहा मेरे खिलाफ आरोप सिद्ध करें तो मैं दे दूंगा इस्तीफा

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की खानपुर विधायक उमेश कुमार और निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है दोनों ही विधायक एक दूसरे को पिछड़ने में लगे हुए हैं

दरअसल दो दिन पहले खानपुर क्षेत्र में विकलांग शिविर लगाया गया था जिसमें निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी पत्नी रानी देवयानी के साथ शिविर में पहुंचे थे और उनके द्वारा शिविर मे जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई थी इसी दौरान खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार और निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी बाद मे खानपुर विधायक के समर्थकों ने निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था

आज उसी शिविर को लेकर विधायक उमेश कुमार ने रुड़की नगर निगम हॉल में एक प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बौखला गए हैं और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है इसलिए वह बिन बुलाए शिविर में पहुंच जाते हैं और यह शिविर मेरे द्वारा लगाया गया था इस शिविर को लगवाने के लिए मैं कई महीनों से प्रयास कर रहा था वह तो झूठी वाहवाही लूटना चाहते हैं और जनता को भ्रमित कर अपना नाम करना चाहते हैं लेकिन अब यह नहीं चलेगा अगर उनके पास तथ्य हैं तो वह तथ्यों के आधार पर बात करें

उन्होंने कहा मेरे द्वारा काफी लंबे समय से इस कैंप को लगवाने का प्रयास किया जा रहा था कैंप का आयोजन मेरे द्वारा ही कराया गया 3 नवंबर 2022 को एक पत्र लिखा गया और लगातार पत्राचार किया जा रहा था जिसके बाद केंद्र सरकार ने एलिम्को कंपनी को निर्देशित किया गया कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कैंप का आयोजन किया जाए इससे बड़ा सबूत और मैं क्या दे सकता हूं आप देख सकते हो
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मेरे खिलाफ कोई भी पत्र दिखा दे या फिर किसी न्यायालय में कोई केस दाखिल हो तो मैं अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा

पुरानी तहसील में अवैध रूप से रखे गए पटाखों में लगी आग हादसे वाली जगह कई परिवार रहते हैं किराए पर

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से एक गोदाम में आग लग गई गोदाम पटाखों और चरखी के विभिन्न सामान का बताया जा रहा है जिसमें पतंग भी रखी गई थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह गोदाम पटाखों का था जिसको शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा था और शिफ्टिंग के दौरान अचानक से पटाखों में आग लग गई गनीमत यह रही इस दौरान कोई भी जान की हानि नहीं हुई जीत जाएंगे यह गोदाम बनाया हुआ था वह बहुत ही छोटी गली है और उसके आसपास किराए पर कई परिवार भी रहते हैं अगर आग रात के समय लगती तो बहुत बड़ी हानि हो सकती थी

अभी कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेन बाजार के समीप एक पटाखे के गोदाम में आग लगने के कारण 4 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कहा था कोई भी व्यक्ति इस तरह से पटाखे स्टॉक नहीं करता अगर बावजूद कोई व्यक्ति पटाखे स्टॉक करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन मानो व्यापारियों को तो प्रशासन और पुलिस की इस बात से कोई लेना-देना ही नहीं और वह तो बेरोकटोक उनके द्वारा गोदामों में पट्टा के स्टॉक करने का सिलसिला लगातार जारी है

प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. की महत्वपूर्ण बैठक में सर्व सहमति से किया गया बोर्ड भंग, जल्द होंगे प्रेस क्लब महानगर के चुनाव

रुड़की: प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. की एक आम बैठक का आयोजन रुड़की के आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन बैंकट हॉल में किया गया जिसमें आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बहुमत से बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर बोर्ड को भंग कर दिया गया है , साथ ही अगले माह चुनाव प्रक्रिया के लिए जल्द ही एक आम बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। पूरा बोर्ड भंग होने व अगले चुनाव संपन्न होने तक पूर्व महासचिव प्रिंस शर्मा कार्यवाहक महासचिव के रूप में कार्य करेंगे और जल्द आगामी आम बैठक बुलाकर चुनाव संचालन समिति, नए सदस्यों के लिए सदस्यता समितिऔर सदस्यता शुल्क आदि पर आम बैठक में निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को रुड़की के श्री गार्डन बैंकट हॉल में प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजिस्टर्ड की एक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय हुआ कि बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर उसे बहुमत के आधार पर सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया साथ ही कार्यकाल समय अवधि पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा लिए गए सभी निर्णयों को भी आम सहमति से रद्द कर दिया गया।गौरतलब है की प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजिस्टर्ड के पत्रकारों में आज की बैठक को लेकर बेहद उत्साह दिखाई दिया। अब सभी पत्रकार अगले माह होने वाले चुनाव की तैयारी में जुटेंगे।

नगर पंचायत भगवानपुर में सफलता पूर्वक बोर्ड बैठक हुई सम्पन। नगर पंचायत अध्यक्ष सहती राकेश जी की अध्यक्षता एवम अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन के संचालन में हुए लगभग 12.52 करोड़ रुपए का बजट किया गया पास। सभी सभासद रहे मौजूद

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की भगवानपुर नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक आज की गई जिसमें सर्वसम्मति से करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पास किए गए

भगवानपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सेहती राकेश की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई जिस का संचालन अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन के द्वारा किया गया बोर्ड की बैठक में नो सभासद गण एवं अभियंता उपस्थित रहे जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत भगवानपुर का वर्ष 2023, 24 का बजट पास किया गया जिसमें 12.52 करोड रुपए से भगवानपुर कस्बे का विकास होगा और सर्वसम्मति से 10 और विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए
सभासदों के द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बोर्ड में लाए गए जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश व अधिशासी अभियंता ने सर्वसम्मति से सभी के विकास कार्यों को कराने का भरोसा दिलाया और कहा जल्द ही भगवानपुर कस्बे में विकास कार्य किए जाएंगे और आने वाले समय में भगवानपुर कस्बा विकास कार्यों में अव्वल नजर आएगा

भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश ने कहा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने हम पर भरोसा जताया था और विकास के नाम पर हमें जिता कर भगवानपुर नगर पंचायत में भेजा था हम उस पर खरा उतरेंगे और जनता के विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा भगवानपुर और आसपास के क्षेत्र का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी

जिस तरह से आज भगवानपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई और सभी सभासदों की सहमति से भगवानपुर कस्बे के विकास के लिए अनेकों विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए और आने वाले समय में भगवानपुर कस्बे का करोड़ों रुपए से विकास भी होता नजर आएगा जिस तरह से विरोधी लगातार भगवानपुर नगर पंचायत के माध्यम से बसपा नेता सुबोध राकेश को घेरने का काम करते हैं और विरोधियों के द्वारा कहा जाता है कि भगवानपुर नगर पंचायत की बैठक में बसपा नेता सुबोध राकेश की मौजूदगी में विकास कार्य किए जाते हैं लेकिन उन सभी आरोपों को नकारते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश की मौजूदगी में बिना हंगामे के ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य पास हुए यह अपने आप में विरोधियों को भी हजम नहीं हो रहा होगा
बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष भगवानपुर सेहती राकेश, अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, अवर अभियंता शाहरुख, किरतपाल, श्रीमती शहरीन, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती रिचा शर्मा, रामपाल सिंह, अमिताभ भट्ट, शाकिर अहमद, शिवम गौड़, आदि उपस्थित रहे

मामला सुलझाने पहुंचे चौकी में तैनात दरोगा जी के साथ ही दबंगों ने कर डाली बदसलूकी,मारपीट के लिए आरोपियों के द्वारा लोहे की चेन तक निकाली गई।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनाज मंडी चौराहे के समीप रात के समय एक व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रहा था उसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक से व्यापारी की कहासुनी हो गई थी जिसके चलते स्कूटी सवार युवक ने अपने कुछ साथियों को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया तभी दुकान स्वामी पास की ही पुलिस चौकी बीटी गंज पहुंच गया और वहां पर उसके द्वारा पूरा मामला चौकी में तैनात दरोगा जी को बताया गया। कुछ देर बाद ही दरोगा जी सादी वर्दी में मौके पर पहुंच गए।

लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही दरोगाजी मौके पर पहुंचे तो स्कूटी सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी जब उन दोनों को दरोगा जी के द्वारा छुड़ाने की कोशिश की गई तो दबंगो ने दरोगा जी के साथ भी हाथापाई कर डाली। आरोपी युवकों के द्वारा लोहे की चेन से भी हमला करने की कोशिश की गई। बाद में पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को चौकी लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों लोग चौकी पहुंच गए और दोनों आरोपियों को दरोगा जी से पूरे मामले में माफी मांगने की बात कही गई साथ ही दरोगा जी से भी कहा गया कि दोनो को माफ कर दे।

जिस तरह से रात के समय दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद दबंगो के द्वारा चौकी में तैनात दरोगा जी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई,यह अपने आप में चिंता का विषय है। अब यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के द्वारा दरोगा जी के साथ खूब अभद्रता की गई साथ ही लोहे की चेन तक निकाली ली गई थी। इससे साफ दिखता है कि आरोपियों के हौसले कितने बुलंद है जिनके सामने पुलिस भी नतमस्तक है। आपको बता दे कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए चौकी में सैकड़ों लोग पहुंच गए थे,एक आरोपी का नाम गांधी बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस सिफारिशों के कहने पर आरोपियों को छोड़ती है या फिर इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही करती है। सूत्र का यह भी कहना है कि दोनों आरोपी दबंग प्रवृति के है।

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जगजीवन राम ने आज एक प्रेस वार्ता कर मेवाड़ खुर्द से बनी जिला पंचायत सदस्य सपना पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा जिस तरह से गलत दस्तावेज दिखाकर उन्होंने मेवाड़ खुर्द से जिला पंचायत चुनाव लड़ा वह सब नियम विरुद्ध है और पूर्व प्रधान सचिन पर भी मिलीभगत कर अपने रिश्तेदार को चुनाव लड़ाने का आरोप लगाया इस सब प्रकरण में अधिकारी भी मिले हुए हैं उनके द्वारा दर्शाया गया वह पिछले 15 साल से बेलड़ा में निवास करती है यह सरासर गलत है वह रुड़की आदर्श नगर में रहती हैं और यहीं से राशन भी लेती हैं हमारे द्वारा इस सब की शिकायत रुड़की ज्वाइन मजिस्ट्रेट के साथ-साथ निर्वाचन आयोग और शासन में भी की गई है

अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जगजीवन राम ने कहा सपना जो नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मेवाड़ खुर्द है और उन्हीं के रिश्तेदार पूर्व प्रधान बेलड़ा सचिन ने अधिकारियों के साथ मिलकर गलत दस्तावेज बनाकर सपना को यहां से चुनाव लड़ाया गया वह बेलड़ा में नहीं रहती है और वह रुड़की न्यू आदर्श नगर में निवास करती हैं साथ ही वह रुड़की में ही अपने मत का प्रयोग भी करती हैं राशन कार्ड ऑनलाइन भी रुड़की में ही चढ़ा हुआ है और बाकी दस्तावेज भी रुड़की से ही बनाए गए हैं हमारे द्वारा यह सब सूचना के अधिकार में मांगा गया है उन्होंने मेवाड़ खुर्द जिला पंचायत सीट से अपना पर्चा दाखिल किया उसमें सारे दस्तावेज फर्जी लगाए हुए हैं राशन कार्ड भी फर्जी ही बेलड़ा से बनाया गया है यहां तक के मूल निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी दर्शाया गया है जाति प्रमाण पत्र जो बनाया गया है वह भी बेलड़ा का ही बनाया गया है और इसके साथ रुड़की में भी सारे दस्तावेज बने हुए हैं हमारा तो अधिकारियों से एक ही सवाल है जब वह कभी बेलड़ा में रही नहीं तो यह दस्तावेज तैयार किस आधार पर किए गए हमारी यह मांग है जिन लोगों ने यह सारे फर्जी दस्तावेज मिलकर तैयार किए हैं उन सभी की जांच हो और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

भगवानपुर की राजनीति में आया भूचाल आखिर कब होगी जांच देखने की बात

रिपोर्ट :शादाब अली

रुड़की भगवानपुर की राजनीति में कई दिनों से भूचाल सा आया हुआ है भाजपा नेताओं ने जिसमें देवेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल, अमन त्यागी, राजकुमार कसाना, के द्वारा बसपा नेता सुबोध राकेश जो कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के छोटे भाई हैं और भगवानपुर आसपास के क्षेत्र में एक बड़ा दलित चेहरा माने जाते हैं उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके बाद बसपा नेता सुबोध राकेश ने भी इन सब नेताओं पर जमीन हड़प कर उस पर कॉलोनी बनाई गई हो या फिर नकली दवाई की फैक्ट्री का मामला हो या फर्जी तरीके से बनाने के नाम पर मुकदमें चल रहे हो, यह सभी आरोप बसपा नेता के द्वारा भाजपा नेताओं पर लगाए गए थे

लेकिन यह नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और यह भी कहते नहीं थकते कि अब वक्त आ गया है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा !

इन नेताओं के द्वारा कहा जाता है जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और भ्रष्टाचारी लोग जेल में जाएंगे लेकिन जिस तरह से यह लोग एक दूसरे को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं और अपनी जांच भी कराने की बात कह रहे हैं जब इन लोगों ने किया ही कुछ नहीं तो फिर किस बात की जांच कराने की बात यह नेता एक दूसरे को कह रहे हैं क्या सिर्फ आम जनता को गुमराह करने के लिए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया जा रहा है अब देखना यह होगा कि भगवानपुर की राजनीति में आगे आगे क्या नया देखने को मिलता है और कौन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे जाता है या फिर कुछ समय बाद पूरा मामला ही रफा-दफा हो जाएगा !

रिपोर्ट :शादाब अली

रुड़की हरिद्वार जिले की राजनीति में एक और नई राजनीतिक पार्टी एंट्री होने जा रही है भावना पांडे जो राज्य आंदोलनकारी रही और अब वह अपनी पार्टी जनता कैबिनेट की उम्मीदवार बनकर हरिद्वार लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं आज उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अपनी ही पार्टी से लड़ेगी और उनकी संसदीय सीट हरिद्वार लोकसभा होगी भावना पांडे ने राजनीतिक पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए कि यह पार्टी सिर्फ लोगों का इस्तेमाल करती है और जब टिकट देने की बात आती है तो वह अपने बड़े नेताओं को टिकट दे देते हैं या फिर उनके बच्चों को लोकसभा विधानसभाओं के टिकट थमा दिए जाते हैं एक आम कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया जाता,

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे यहीं नहीं रुकी उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए कि बीजेपी सिर्फ लोगों को बांटने का काम करती है अब भाजपा के द्वारा यूपी सरकार ने मुगलों का पाठ्यक्रम हटाने का काम चल रहा है 70 साल से यह पार्टी आखिर कहां थी इनके पास पहले राम मंदिर का मुद्दा था अब इनके पास हिंदू-मुस्लिम को बांटने का नया मुद्दा है यह सिर्फ लोगों को बांट सकते हैं लेकिन अब हिंदू मुस्लिम की बात पर राजनीति नहीं चलेगी आज के युवाओं को नौकरी चाहती है आज का युवा बिजनेस चाहता है इन सरकारों के द्वारा बाहर के लोगों को टेंडर दिए जाते हैं और बाहर के लोग यहां से मोटी रकम कमा कर वापस लौट जाते हैं

भावना पांडे ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर भी हमलावर नजर आई उन्होंने कहा वह तो ब्लैकमेलर है रेपिस्ट है उस पर तो केस चल रहा है और उसकी तो विधानसभा की सदस्यता भी जाने वाली है उमेश कुमार तो एक मदारी है उसका तो मैं नाम भी नहीं लेना चाहती हूं

बहुजन समाज पार्टी पर भी आड़े हाथों लिया, हाल ही में बहुजन समाज पार्टी ने उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा को अपनी पार्टी में शामिल किया है उससे कुछ नहीं होने वाला वह मायावती जो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मात्र एक ही सीट जीत पाई है वह यहां पर क्या करेगी जब उत्तर प्रदेश में ही उसके द्वारा कुछ नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में क्या करेगी उत्तर प्रदेश में भी मायावती और बहुजन समाज पार्टी का वर्चस्व खत्म हो गया है हरिद्वार जिले में तो बहुजन समाज पार्टी के विधायक ही उनके साथ नजर नहीं आ रहे आगे तो क्या ही होगा

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली दूसरा हुआ फरार

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे थे सीमा लगे हुए, खानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश उत्तराखंड की सीमा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक चेकिंग अभियान शुरू किया जब उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया तो वहां से फरार हो गए और इसी दौरान पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी पुलिस ने बदमाशों की फायर का जवाब देते हुए जब उन पर फायर की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस के द्वारा तुरंत ही घायल बदमाश को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है और दूसरे बदमाश की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन अभी तक दूसरे बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा, पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है जिस पर अलग-अलग थानों में 8 संगीन मामलों के मुकदमे चल रहे हैं जिसमें एक मामला तो पुलिस के साथ मुठभेड़ का ही है जबकि और मामले अन्य संगीन धाराओं में बदमाश पर चल रहे हैं पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाश की कुंडली कंगाली जा रही है और भी मुकदमों की जानकारी अन्य जनपदों से दी जा रही है

मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सी ओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सी ओ लक्सर थानाध्यक्ष खानपुर, कोतवाली प्रभारी गंग नहर