IMG_20220427_172301

पिंजरे में कैद बेजुबान

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की नगर निगम के द्वारा एक अभियान चलाया हुआ है जिसमें उनके द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जानी है लेकिन जिस तरह से नगर निगम के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है यह कहीं ना कहीं बेजुबान जानवर पर अत्याचार साबित हो रहा है ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 35 मैं देखने को मिला जहां पर कुत्ते पकड़ने का एक पिंजरा रखा गया है लेकिन कमाल की बात तो यह है पिंजरा सुबह से रखा हुआ है और उसमें एक बेजुबान कुत्ता भी बिस्किट के लालच में फस गया लेकिन अभी तक कोई भी पिंजरा रखने वाला व्यक्ति उसको लेने नहीं आया भूखा प्यासा कुत्ता उसमें रोने को मजबूर हो रहा है जब इस विषय पर नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने पिंजरा रखने के संबंध में कोई भी सूचना अपने पास होने से मना कर दिया और कहा कि मैं आला अधिकारियों से पूछ कर बताता हूं लेकिन बार-बार पूछे जाने पर भी उसका कोई सही जवाब नहीं मिल पाया जिस तरह से सुबह से कुत्ता पकड़ने का पिंजरा रखा हुआ है और उसमें एक बेजुबान कुत्ता भी फस गया उसका रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई भी कर्मचारी नहीं है इस तरह से तो कहीं ना कहीं इस बेजुबान जानवर पर अत्याचार किया जा रहा है पिंजरे में बंद कुत्ते ने अपने आप को चोटिल भी कर लिया है क्योंकि पिंजरे में बार-बार वह इधर उधर भाग रहा है और बाहर निकलने के लिए उतावला नजर आया लेकिन उसको क्या पता कि वह तो आखिरकार नगर निगम के पिंजरे में फस गया है और वह अपनी मर्जी से पिंजरे के अंदर तो जा सकता है लेकिन बाहर तो वह कर्मचारियों की मर्जी से ही आएगा

IMG_20220426_130418

सड़क हादसे में एसडीएम लक्सर गंभीर रूप से घायल

रुड़की लक्सर से रुड़की की ओर आ रहे एसडीएम लक्सर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम लक्सर आज किसी कार्य से रुड़की की ओर आ रहे थे तभी सोलानी नदी पुल के समीप उनकी गाड़ी सामने से आ रहे डंपर के साथ टकरा गई हादसे में एसडीएम लक्सर और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जमा ग्रामीणों ने तुरंत ही उपचार के लिए उनको रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भिजवाया और डंपर को मौके पर ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया रुड़की निजी हॉस्पिटल में एसडीएम लक्सर का उपचार चल रहा है मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी भी मौजूद है और जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने भी मौके पर पहुंच कर डॉक्टरों से घायल एसडीएम का हाल जाना

IMG_20220424_174734

रुड़की शहर का विकास पार्षद ही नहीं होने देना चाहते

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में जिस तरह से कल कुछ पार्षदों के द्वारा हंगामा किया गया और पार्षदों ने ही कुछ पार्षदों के वार्ड में विकास कार्यों के दिए गए प्रस्ताव को भी पास नहीं होने दिया गया उसको लेकर आज नाराज पार्षदों ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे पार्षद के एक गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो पार्षद है इनका मकसद सिर्फ हंगामा करना है इनको जनता के काम से कोई लेना देना नहीं है इसीलिए इनके द्वारा विकास कार्य भी पास नहीं होने दिए जाते नाराज पार्षदों ने आज खुलकर उन पार्षदों के नाम लिए जो एकजुट होकर नगर निगम का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा क्षेत्र के ऐसे तकरीबन 25 पार्षद हैं जो अपने आप ही अपने प्रस्ताव बहुमत से पास कर लेते हैं और दूसरों के प्रस्ताव को वह कैंसिल कर देते हैं जिस तरह से कल लीज की भूमि का प्रस्ताव इन लोगों के द्वारा पास कराया गया उसमें इन लोगों ने कहीं ना कहीं पैसे लिए हैं और पैसे लेकर यह प्रस्ताव पास कर दीया क्योंकि पहले इन लोगों ने ही यह प्रस्ताव पास नहीं होने दिया था अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कैसे हो गया
नाराज पार्षदों के द्वारा जिन पार्षदों के नाम लिए गए और कहा यह लोग शहर का विकास नहीं होने देना चाहते हैं उनमें सबसे पहले

वार्ड नंबर. 1 श्रीमती अंजू, वार्ड नंबर. 5 सीबीआरआई श्रीमती दया शर्मा, वार्ड नंबर. 6 आईआईटी श्रीमती राखी शर्मा, वार्ड नंबर. 9 मोहनपुरा उत्तरी मयंक पाल वार्ड नंबर. 10 मोहनपुरा दक्षिण प्रमोद पाल, वार्ड नंबर. 11 डिफेंस कॉलोनी विवेक चौधरी, वार्ड नंबर. 14 प्रीत विहार हेमा बिष्ट, वार्ड नंबर. 16 पूर्वा वर्ली नीतू शर्मा, वार्ड नंबर. 17 शेखपुरी मीनाक्षी तोमर, वार्ड नंबर. 18 गणेशपुर उत्तरी स्वार्थी चौधरी, वार्ड नंबर. 19 शिवपुरम गीता, देवी वार्ड नंबर. 22 कृष्णा नगर शिवानी कश्यप, वार्ड नंबर. 23 सलेमपुर राजपूताना धीरज सिंह, वार्ड नंबर. 25 रामनगर पंकज सतीजा, वार्ड नंबर. 26 आवास विकास राकेश गर्ग, वार्ड नंबर. 27 मकतूल पुरी शक्ति राणा, वार्ड नंबर. 29 साकेत धीरज पाल, वार्ड नंबर. 30 अंबर तालाब आशीष अग्रवाल, वार्ड नंबर. 34 शक्ति मोहल्ला मोहसिन अल्वी, वार्ड नंबर. 35 माहीग्राम रेशमा परवीन, वार्ड नंबर. 36 कमरेज आलम, वार्ड नंबर. 34 पुरानी तहसील नितिन त्यागी, वार्ड नंबर. 39 काशीपुरी मोहम्मद मुंतजीर, वार्ड नंबर. 40 मल्लापुर मनोज कुमार, आदि पार्षद है

जो पार्षद रुड़की शहर का विकास नहीं होने देना चाहते अब आप लोग इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि रुड़की नगर निगम में किस तरह की राजनीति चल रही है पार्षदों ने कहा कि जो लोग हंगामा करते हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है वह सिर्फ एक मुद्दे को लेकर बहस करते हैं और हर मीटिंग में बस सिर्फ एक ही मुद्दा रहता है इसके अलावा उनके पास कोई नया मुद्दा नहीं है वह लोग नहीं चाहते कि रुड़की नगर निगम का बोर्ड सही ढंग से चलें उन्होंने कहा जिस तरह से ढाई साल का नगर निगम का कार्यकाल हो गया हम लोग चाहते हैं इस ढाई साल के कार्यकाल की एसआईटी जांच हो और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए जो लोग भ्रष्टाचारी है उसमें चाहे महापौर हो या फिर पार्षद हो या कोई अधिकारी हो उन पर सरकार के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया जाए क्योंकि हर बार एक ही बात को टारगेट कर बहस की जाती है इस वजह से रुड़की शहर के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हम लोग इन लोगों को बेनकाब करने का कार्य करेंगे जो लोग विकास कार्य नहीं होने देना चाहते

प्रेस वार्ता में उपस्थित रमेश चंद्र जोशी, सुबोध चौधरी, अनूप राणा, टोनी, नवनीत शर्मा, चंद्रप्रकाश बांटा, सचिन चौधरी, सचिन कश्यप, कुलदीप, वीरेंद्र गुप्ता, अजय प्रधान, विजय रावत, आदि पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे

IMG_20220424_113026

रुड़की नगर निगम के महापौर का वीडियो वायरल

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा पार्षदों पर आरोप लगाते सुना जा सकता है महापौर सीधे-सीधे पार्षदों को कह रहे हैं कि कुछ पार्षदों की स्थिति इतनी खराब है दो हजार रुपए तक पकड़ लेते हैं और वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कभी हमारे दादा और पिता जी ने ऐसा काम किया तो नहीं हम तो कमीनों के बीच में फस गए हैं क्योंकि वास्तव में कुछ पार्षदों की स्थिति बहुत ही खराब यह लोग पैसे लेनदेन का काम करते हैं कुछ पार्षदों का तो नाम लेते भी नजर आ रहे हैं महापौर उन्होंने कहा जिस तरह से कुछ पार्षदों ने आज लीज वाला एजेंडा खुद ही पास कर लिया है रात इन लोगों ने पैसे लिए होंगे अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि रुड़की नगर निगम किस हालात से गुजर रहा है जिस तरह से महापौर कहते नजर आ रहे हैं इससे तो ऐसा ही लगता है कि रुड़की नगर निगम शायद ही शहर का विकास करा पाए क्योंकि सिर्फ और सिर्फ पैसा ही इन जनप्रतिनिधियों को दिखाई दे रहा है अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में रुड़की नगर निगम की राजनीति किस और करवट लेती है

IMG_20220423_172022

पहले की तरह ही बोर्ड की बैठक में हुआ हंगामा, आखिर कैसे होगा विकास !

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की नगर निगम चुनाव हुए तकरीबन ढाई साल बीत गए हैं और तभी से लगातार महापौर और पार्षदों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा पार्षद महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो महापौर पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं वह कहते हैं कि कोई पार्षद तालाब की मिट्टी बेच रहा है तो कोई पार्षद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर रहा है तो कोई पैसे लेकर डील कराने में व्यस्त है ढाई साल बीत जाने के बाद भी रुड़की शहर विकास के लिए तरस रहा है क्योंकि नगर निगम का गठन ही क्षेत्र के विकास के लिए किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि रुड़की नगर निगम का विवादों से गहरा नाता हो गया है आज जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो वह भी हंगामे के साथ और बैठक में पार्षदों और महापौर ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने शुरू कर दिए जिसके बाद बैठक में हंगामा और ज्यादा बढ़ गया और बाद में महापौर भी बैठक से उठकर अपने कार्यालय में चले गए जहां पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्षद सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करने में व्यस्त हैं उनको शहर के विकास से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने कहा एक लीज कराने के एवज में पार्षदों ने आपस में चैटिंग कर ली और वह खुद ही पास कर दी लेकिन ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिसमें भ्रष्टाचार हो उन्होंने पूर्व में रहे अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला उन्होंने कहा जिस तरह से पहले अधिकारियों ने पार्षदों के साथ मिलकर जनता के पैसे की लूट की है वह अब आगे नहीं होने देंगे बार-बार बैठक में सिर्फ एक ही मुद्दा रहता है कि पार्षद महापौर पर भ्रष्टाचार की वही पुराने आरोप लगाते हैं और महापौर भी पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने में पीछे नहीं रहते आखिरकार ऐसे कैसे रुड़की शहर का विकास हो पाएगा

IMG_20220423_163508

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा दो पूर्व विधायक जो रंगा बिल्ला है वह नहीं चाहते जिले में पंचायत चुनाव

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव ना होने के कारण अब नेताओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा है क्योंकि जिस तरह से सरकार जिले में पंचायत चुनाव कराने से डर रही है वह अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती उन्होंने कहा सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरिद्वार जिले में अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि सदस्य जीत कर आए या फिर ना आए इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2 पूर्व विधायक जो रंगा बिल्ला के नाम से जाने जाते हैं वह जिले में चुनाव नहीं कराना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री के खास माने जाते हैं और मुख्यमंत्री उनके कहने पर ही जिले के पंचायत चुनाव डाल रहे हैं लेकिन अगर जल्द ही सरकार ने पंचायत चुनाव नहीं कराए तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है और आंदोलन के जरिए हर एक व्यक्ति को सरकार की नाकामी बताई जाएगी

IMG_20220422_035825

कांग्रेस और विपक्षी विधायकों की बैठक बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय!

रुड़की हरिद्वार राजनीति की बात करें तो यहां पर पिछली बार भाजपा के विधायकों की संख्या सबसे अधिक थी वहीं इस बार विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट जीतने का काम किया है बसपा की बात की जाए तो इस बार जिले में दो विधायक बन कर आए हैं और एक निर्दलीय विधायक भी है अब इन सब की बात की जाए तो कांग्रेस के सबसे अधिक विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस के विधायक जिले में अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं क्योंकि जिस तरह से इन विधायकों ने कल दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बसपा और निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक की है वह अपने आप में क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक कुछ कांग्रेसियों के गले से नीचे नहीं उतर रही क्योंकि कांग्रेस के विधायक सबसे अधिक होने के बावजूद भी उनको बसपा और निर्दलीय विधायकों की क्यों जरूरत आन पड़ी ,बैठक समाप्त होने के बाद विधायकों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और कहा कि जिले में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और पुलिस के अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह लोग हमारा फोन तक नहीं रिसीव करते और ना ही कॉल बैक करते बिजली के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा जिस तरह से सरकार के द्वारा बिजली कटौती की जा रही वह अपने आप में एक गंभीर विषय है उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर हमारे द्वारा सरकार को विधानसभा में घेर ने का काम भी किया जाएगा इसीलिए तो कहा जाता है कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है अब देखना यह होगा हरिद्वार की राजनीति मैं आगे क्या नया देखने को मिलेगा

IMG_20220417_155732

शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव में गांव में पुलिस ने डाला डेरा शरारती तत्वों की की जा रही पहचान

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी कहासुनी इतनी बड़ी की आपस में पहले तो पथराव हुआ बाद में दोनों समुदाय में आपस में मारपीट हो गई लेकिन तभी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस अपने अपने रास्ते भेज दिया लेकिन तभी देर रात फिर से दोनों पक्षों में टकराव हो गया टकराव इतना बड़ा कि दोनों ओर से पथराव किया गया और कुछ वाहनों में आगजनी भी की गई जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूरे जनपद की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी हाल में दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा कल रात से ही पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान नजर बनाए हुए हैं पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है और आसपास के गांव में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है

कल रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद गढ़वाल डीआईजी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आज मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर उन्होंने पूरे गांव का जायजा लिया और कहां उनके द्वारा पूरे मामले पर नजर बनाए हुई है और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लोगों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है

IMG_20220413_212046

कैमरों की निगरानी में होगी अब टेंडर प्रक्रिया

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की पीडब्ल्यूडी रुड़की में टेंडरों के दौरान कोई घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से आगे होने वाली सभी परीक्रिया अब कैमरे की निगरानी में कराने का आदेश दिया है साथ ही उन्होंने कहा जो भी ठेकेदार इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
जिस तरह से कल पीडब्ल्यूडी रुड़की में टेंडर के दौरान ठेकेदार स्वयं ही अपने टेंडर निकालते और डालते नजर आए यह अपने आप में एक गंभीर विषय है जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सभी टेंडर निरस्त कर दिए और कहा आगे होने वाली टेंडर प्रक्रिया कैमरों की निगरानी में की जाएगी साथ ही उन्होंने साफ लफ्जो में कह दिया कि है जिस तरह से कल कुछ ठेकेदार स्वयं ही अपने टेंडर पेटी में डाल रहे थे और बाद में निकाल रहे थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी क्योंकि कहीं ना कहीं यह सरकारी काम में बाधा डालने का भी कार्य माना जा रहा है जिस तरह से अधिकारियों का काम पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार करते नजर आए यह अपने आप में आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए आदेश जारी कर दिया

IMG_20220413_143658

पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारों का वर्चस्व

रिपोर्ट: शादाब अली :रुड़की

रुड़की एक और सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभी हाल ही में सरकार ने कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट बनाई और उनकी जबरन विभाग से परमानेंट छुट्टी करने की तैयारी की जा रही है रुड़की पीडब्ल्यूडी में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां पर ठेकेदार विभाग पर इतने हावी हैं कि उनको अधिकारियों की भी कोई परवाह नहीं है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी अपने ठेकेदारों पर आंख बंद कर पूरा भरोसा करते हैं एक पीडब्ल्यूडी रुड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विभाग में सड़कों के कुछ टेंडर निकाले गए थे लेकिन कमाल की बात यह है कि वह टेंडर पहले तो खुद ही ठेकेदार पेटी में डालते हैं और बाद में खुद ही ठेकेदार पेटी से उन टेंडरों को निकाल लेते हैं यह सारा नजारा वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो में कैद कर लिया कमाल की बात यह है जो काम अधिकारियों को करना चाहिए वह काम खुद ही ठेकेदार कर रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीडब्ल्यूडी रुड़की में ठेकेदारों का किस तरह से वर्चस्व कायम है उनके सामने बड़े-बड़े अधिकारी भी नतमस्तक नजर आते हैं

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ठेकेदार जो यह कारनामा कर रहे हैं वह सब पूल कराने की कोशिश में है क्योंकि जब किसी काम का पुल हो जाता है तो वह काम किसी एक ठेकेदार को मिल जाता है और उसकी मुनाफे की रकम उन ठेकेदारों को आपस में बांट दी जाती है जो वहां पर टेंडर डालने आए थे और इस पूरे प्रकरण की भनक विभाग को ना हो ऐसा नहीं हो सकता !

जब इस विषय की जानकारी
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को दी गई तो उन्होंने कहा यह एक गंभीर विषय है और हमारे द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी अगर जांच सही पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और सभी टेंडर निरस्त किए जाएंगे अब देखना यह होगा आखिरकार कब इस पूरे मामले की जांच होती है और कब टेंडर कैंसिल हो पाते हैं